Invalid slider ID or alias.

18 जनवरी से स्कूल,कॉलेज, कोचिंग संस्थान खोले जाने के निर्णय का स्वागत-पर्यावरण मित्र दिव्या जैन।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
कई वर्षों से पर्यावरण संरक्षण व सामाजिक चेतना का अभियान चला रही चित्तौड़गढ़ की बेटी पर्यावरण मित्र दिव्या कुमारी जैन ने राजस्थान सरकार द्वारा सुरक्षा निर्देशो की पालना के साथ कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल, कॉलेज व कोचिंग संस्थानों के खोले जाने के निर्णय का स्वागत किया है । दिव्या ने बताया कि इससे निश्चित रूप से 10 माह से शिक्षा की मुख्य धारा से वंचित रहे व कोचिंग कर रहे छात्रों को निश्चित रूप से राहत मिलेगी ।
दिव्या ने कहा भले ऑनलाइन शिक्षण कराया जा रहा था लेकिन वह पर्याप्त नही था,उससे परेशानी भी हो रही थी ऐसे में मुख्यमंत्री द्वारा सुरक्षा निर्देशो के साथ इन संस्थाओं के खोले जाने के निर्णय स्वागत योग्य व प्रशंसनीय है। अब विद्यार्थी अपने समस्या का समाधान सीधे अपने अध्यापक से मिलकर कर सकेंगे साथ ही विभिन्न वेकेंसियो की तैयारी हेतु कोचिंग आदि कर सकेंगे ।
दिव्या ने कहा कि अब हम सब की ड्यूटी बनती है कि हम सुरक्षा निर्देशो की पालना करते हुए इस प्रारम्भ की गई सुविधा का आवश्यकतानुसार उपयोग करें । क्योंकि सुरक्षा में ही समझदारी है।

Don`t copy text!