वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्री दुर्गेश कुमार लक्ष्यकार।
चित्तौडग़ढ़। विश्व विख्यात चित्तौड़गढ़ का प्रसिद्ध कृष्णधाम श्री साँवरिया सेठ मन्दिर में मुख्यमन्त्री के दौरे और श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मन्दिर मंडल प्रसाशन पूरी तरह चोकन्ना रहा और व्यवस्थाओ को सुदृढ़ बनाये रखा। यहाँ कई युवतियों को सुरक्षा का जिम्मा सौपा गया। यहाँ नीली ड्रेस पहनी कई युवतियां लोगो के लिए महिलाओ की आजादी और स्वच्छंदता का केंद्र रही, जो महिलाओ की आजादी के लिए प्रेरनादायक रही। साँवरिया सेठ के मन्दिर मे 50 युवतियों की टीम सिटी बजाती और भक्तो को कतारबद्ध करती ये व्यवस्थाओ को संभाले रही। इसकी कमान महिला सुपरवाइजर सेजल मेनारिया सम्भाले रही। सेजल इस तरह स्टार्टअप के जरिये कई महिलाओं को आज आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने की प्रेरणा देकर आगे बढ़ा रही हैं।महिलाओं को सुरक्षा गार्ड बनने के लिए प्रशिक्षित और आजादी से जीवन जीने की कला सिखा रही है। महिलाएं ज्यादातर समाज के कमजोर वित्तीय और कमजोर वर्गों से आती हैं। साँवरिया जी मे युवतियों को मिला यह सम्मान और प्लेटफार्म महिलाओ को सशक्त और आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा देता रहा। जिसने भी इन महिला टीम को देखा उनकी भुरी भूरी प्रसंशा करता दिखाई दिया।