Invalid slider ID or alias.

राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद् एवं राष्ट्रीय आदिवासी कर्मचारी संघ का 14वां संयुक्त राजस्थान राज्य अधिवेशन सम्पन्न।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री अभियंता अनिल सुखवाल।

चित्तौडग़ढ़।रविवार को राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद एवं राष्ट्रीय आदिवासी कर्मचारी संघ का 14वां संयुक्त राजस्थान राज्य अधिवेशन ऐतिहासिक ढंग से सफलता पूर्वक रेल्वे के कम्यूनिटी हॉल चित्तौड़गढ़ में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांतिभाई रोत, राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद् के राष्ट्रीय संयोजक मांगीलाल ननोमा, उद्घाटक राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद् के राष्ट्रीय महासचिव नई दिल्ली चंपालाल बरगोट, सीईसी सदस्य एवं प्रदेश अध्यक्ष बामसेफ मगाराम हाथला, कार्यक्रम के अध्यक्षता राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष एच एन रेकवाल नई दिल्ली थे। अति विशिष्ट अतिथि गजेंद्र कुमार आमलिया, दिलीप कुमार डामोर, अनीता आहारि सीईसी सदस्य प्रोटॉन नई दिल्ली, सीता खटीक प्रदेश संयोजीक, बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर रामकुमार चावला, धन्नाराम भील बाड़मेर सहित कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में मूल निवासी संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने शिरकत की।
कार्यक्रम का आयोजन चित्तौड़गढ़ के राम अवतार मीणा प्रदेश महासचिव भारत मुक्ति मोर्चा, देवी लाल मीणा, प्रशांत मीणा युवा जिला अध्यक्ष मीना सेवा संस्थान चितौड़गढ़, गोपाल लाल भील राणा पूजा समिति चित्तौड़गढ़, नारायण लाल भील राणा पूजा समिति चित्तौड़गढ़ साथ ही राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद् के जिला अध्यक्ष बद्रीलाल मीणा, बहुजन क्रांति मोर्चा के रतनलाल खटीक प्रोफेसर निर्मल कुमार देसाई , मदनलाल सालवी ओजस्वी, राष्ट्रीय अत्याचार निवारण फोर्स के किशन लोट, मूल निवासी महिला संघ की जिलाध्यक्ष सीता लोट, बामसेफ के राजेंद्र धावरी, गुड्डी मीणा, बहुजन मुक्ति पार्टी के संयोजक मांगीलाल सोलंकी, बाबूलाल बैरवा, राष्ट्रीय राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं बहुजन मुक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष हमीनूर खान पठान, विद्यार्थी परिषद् के कमल मीणा, आदि ने जिला अध्यक्ष बहुजन क्रांति मोर्चा के अंबालाल सेरसिय के नेतृत्व में एवं राम अवतार मीणा भारत मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में ऐतिहासिक अधिवेशन सफल रहा जिसमें सैकड़ों महिलाओं एवं पुरुषों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र प्रसाद आहारी प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद् डूंगरपुर ने किया।

Don`t copy text!