Invalid slider ID or alias.

शाहपुरा-रायला में इंदिरा गांधी रसोई ग्रामीण योजना का शुभारंभ, 8 रुपए में खा सकेंगे भरपेट खाना।

 

वीरधरा न्यूज़।बनेड़ा@ श्री दिनेश कुमार सुवालका भटेड़ा।

बनेड़ा।राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में कोई भी भूखा ना सोए के संकल्प को साकार करते हुए राजस्थान इंदिरा रसोई ग्रामीण योजना को झिलाय (निवाई-टोंक) से शुरू किया। इस कड़ी में शाहपुरा जिले की रायला पंचायत में भी इंदिरा रसोई ग्रामीण योजना का शुभारंभ किया गया। इस योजना के माध्यम से लोगों को अब ₹8 में पौष्टिक भरपेट खाना मिलेगा। इंदिरा रसोई का शुभारंभ आज रविवार को प्रातः 11:00 बजे सहायक विकास अधिकारी बनेड़ा हेमाराम बलेरिया व सरपंच गीता देवी जाट ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर सचिव बलराम गग्गड भूपेंद्र चौधरी राकेश कोगटा राधेश्याम कोगटा अनिल कोगटा दिलीप मारोठिया इरफान मोहम्मद शंकर तेली कालू ढोली आरिफ मोहम्मद व सैकड़ो ग्रामवासी मौजूद थे।इस अवसर पर राजीविका स्वयं सहायता समूह की कृष्ण शर्मा निरमा गुर्जर शेरबानू वह नानूराम गाडरी उपस्थित थे।कलस्टर कृष्ण शर्मा ने बताया कि भोजन का समय सवेरे 8:30 से 3:00 बजे तक वह शाम को 5:00 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक रहेगा। इंदिरा रसोई में आने वाले हर व्यक्ति को आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा।

Don`t copy text!