कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर धरोल ग्रामवासी व समाजजन बोले जल्द हत्या का खुलासा नही हुआ तो उग्र प्रदर्शन होगा, डीएम को ज्ञापन सौंपा।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
श्री राजपूत करणी सेना जिला प्रवक्ता किशोर सिंह घटियावली ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के भदेसर थाना क्षेत्र के धरोल गांव में 30 नवंबर की रात्रि को विश्वनाथ प्रताप सिंह के हत्या के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई और 24 घंटे में मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया गया था लेकिन आज दिनांक तक अज्ञात बदमाशों का पता नहीं चला एवं कहीं ना कहीं प्रकरण में राजनीतिक दबाव डालकर प्रकरण दबाया जा रहा है जो न्याय उचित नहीं है, इसी को लेकर आज समाज के विभिन्न संगठन धरोल ग्रामवासी और परिजनों ने कलेक्ट्रेट पर मानव श्रृंखला बना प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप जल्द से जल्द मामले का पर्दाफाश करने की मांग की है।
उन्होंने बताया कि पूर्व में भी करीब 5 बार लिखित में निवेदन कर चुके हैं परंतु आज दिन तक हत्या के इस घिनौने कृत्य के बारे में खुलासा नहीं किया गया एवं प्रशासन द्वारा भी हमें निष्पक्ष कार्रवाई के लिए आश्वासन दिया गया परंतु आश्वासन के बाद भी हमारे द्वारा इतना संयम रखा गया परंतु अब संयम टूटता जा रहा है इसलिए हमें विवश होकर पुनः निवेदन करना पड़ रहा है कि यदि प्रशासन द्वारा हत्या का पर्दाफाश जल्द नहीं किया गया तो हमें मजबूरन उग्रता प्रदर्शित करनी पड़ेगी जिसके लिए जिम्मेदार आप सभी बड़े पदाधिकारी होंगे।
ज्ञापन सौंप निवेदन किया कि इस प्रकरण को स्पेशल टीम गठित कर जांच करवाई जावे एवं अज्ञात बदमाशो की तुरन्त जांच करते हुए मामले का पर्दाफाश किया जावे।