Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़ में दबिश देने पहुंची नारकोटिक्स टीम पर फायरिंग, एक अधिकारी घायल, 63 किलो डोडा चूरा जब्त।

वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़ जिले में सोमवार देर रात नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम और तस्करों की बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। इसमें एक तस्कर घायल हो गया। वहीं, तस्करों की गोली से नारकोटिक्स टीम के एक अधिकारी भी जख्मी हुए हैं। दोनों को उदयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, मौके का फायदा उठाकर बाकी तस्कर एक गाड़ी में बैठकर मौके से फरार हो गए।

मुठभेड़ खत्म होने के बाद एनसीबी टीम ने प्लास्टिक के कट्टों में भरा 63 किलोग्राम डोडा चूरा भी बरामद किया। इसके अलावा, दो गाड़ियों को भी जब्त किया है। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा और चित्तौड़गढ़ की संयुक्त टीम द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ डूंगला तहसील के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में हुई। एनसीबी को यहां नशे की खेप होने की सूचना मिली थी। इस पर टीम ने देर रात दबिश दी। इस दौरान स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठे तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। नारकोटिक्स टीम ने भी जवाबी फायरिंग की। इसमें एक तस्कर भजनाराम को गोली लग गई।

वहीं, तस्कर के कुछ साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगे। नारकोटिक्स टीम ने उन्हें घेरने की कोशिश की तो उन्होंने पथराव कर दिया। इसमें नारकोटिक्स विभाग की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा। वहीं, अधिकारी मुकेश खत्री को चोटें आईं।

इसके बाद विभाग की टीम ने डोडा पोस्त और दोनों वाहनों को जब्त कर मंगलवाड थाने में जाकर सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Don`t copy text!