Invalid slider ID or alias.

रामोत्सव निधि संग्रह समिति की बैठक हुई।

वीरधरा न्यूज।राशमी@ श्री विनोद छिपा।
पहुँना।अयोध्या में श्री राम मंदिर के भव्य निर्माण अभियान के तहत राशमी खंड में रामोत्सव निधि संग्रहण समिति ग्राम स्तर तक की बैठक ग्राम नेवरिया में रामोत्सव निधि संग्रह समिति खंड प्रमुख बंसी लाल कीर, मंडल पालक शंकर भारती सिंहाना, डॉ. भंवर लाल वैद्य पालक पहुंना, ग्राम पालक कमलेश त्रिपाठी के आतिथ्य मे गढ़ का बालाजी प्रांगण मे आयोजित हुई।
खंड राशमी समिति प्रमुख बंसी लाल कीर ने बताया कि अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर निर्माण में आर्थिक सहयोग प्रदान करने हेतु राष्ट्रव्यापी धन संग्रहण अभियान 15 जनवरी से चलाया जाएगा। इसी क्रम में नेवरिया ग्राम में भी ग्राम स्तर तक की रामोत्सव निधि संग्रहण समिति का गठन किया गया हैं। ऐसी समितियों द्वारा प्रत्येक गांव के घर-घर जाकर सहयोग राशि एकत्र की जाएगी।
डॉ. भंवरलाल वैद्य ने कार सेवा के बारे में एवं सिहाना मंडल पालक शंकर भारती ने भव्य राम मंदिर निर्माण के बारे में पाथेय प्रदान किया।
बैठक का शुभांरभ जितेंद्र जीनगर पहुंना ने रामलला का ध्यान करो, मंदिर का निर्माण करो गीत से किया। समापन कल्याण मंत्र से हुआ। बैठक में रामोत्सव निधि संग्रह ग्राम स्तर समिति के प्रमुख गोपाल तेली,सह प्रमुख लादू लाल सुवालका, निधि प्रमुख कालू लाल शर्मा, देवनारायण सिंहाना, चंद्र सिंह ऊंचा, रामलाल, नारायण लाल जाट, महेश त्रिपाठी, लक्ष्मीनारायण पाराशर, कैलाश सुथार, बाबूलाल शर्मा, नारायण लाल एडवोकेट, कालू लोहार, शांतिलाल , विकास बाफना , जवान गाडरी, सत्यनारायण शर्मा नेवरिया, राजू जाट, बाबू शर्मा मंडफिया, नरपत सिंह, बबलू, जितेंद्र शर्मा आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

Don`t copy text!