Invalid slider ID or alias.

काटूण्दा मोड़ ओर बिछोर में अवैध बायोडीजल पम्पो पर रसद विभाग की कार्यवाही, अब तक जिले में ऐसे 13 पम्प बन्द करवाए।

वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

नवीन जैन शासन सचिव खाद्य विभाग के आदेश की पालना में चित्तौडगढ जिले में अवैध बायोडीजल  बिक्री करने वाले आउलेटस पर कार्यवाही का अभियान जिले में चलाया जा रहा है।

जिला रसद अधिकारी विनय कुमार शर्मा ने बताया कि अभियान के इसी क्रम में आज दिनांक 5 जनवरी को जिले की बेगु तहसील क्षेत्र के काटूंदा मोड़ स्थित अवैध बायो डीजल पम्प ब्लु सन हरिओम बायो डीजल पर कार्यवाही की गई जिसका संचालनकर्ता लक्ष्मण सिंह मौके पर मिला जिसने बायोडीजल संग्रहन, विक्रय व पंजीयन सम्बन्धी कोई दस्तावेज नही होना बताया अतः उक्त पम्प की डिस्पेंसिंग यूनिट तथा भूमिगत टैंक को सील चपडी से सील किया गया।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार बेगु तहसील में ही चित्तौड कोटा हाइवे पर बिछोर गांव में शिवम भोजनालय पर भी अवैध बायोडीजल पम्प लगा पाया जिसका संचालनकर्ता /मालिक गोपाल लखारा उपस्थित मिला इसने भी बायोडीजल संग्रहन विक्रय व पंजीयन बाबत कोई दस्तावेज नही होना बताया इसने डिस्पेंसिंग यूनिट को भी खोलकर अलग रखा हुआ था। जिसके नोजल व टेंक से जुडें पाइप को तथा भूमिगत टैंक के सिरे पर लगे पाइप को सील चपडी से सील किया गया।

इस प्रकार चित्तौड जिले में अब तक अभियान के तहत 13 अवैध बायोडीजल पम्प बंद कराए जा चुके है।

रसद अधिकारी शर्मा ने बताया कि इन अवैध पम्प की सूचना स्थानीय व्यक्तियों तथा चित्तौड़ पैट्रोल पम्प एसोसिएशन से प्राप्त की गई जिसमें प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की गई।

उक्त कार्यवाहियां जिला रसद अधिकारी चित्तौड विनय कुमार शर्मा के नेतुत्व में प्रवर्तन अधिकारी मनजीत सिंह व हितेश जोशी एव प्रवर्तन निरीक्षक शिवराम चौधरी ओर ज्योति खुटीक द्वारा की गई ।

Don`t copy text!