वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@ डेस्क।
शंभूपुरा ग्राम पंचायत के केसरपुरा गांव में आयोजित तीन दिवसीय जाट समाज जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का सेमीफाइनल ओर फाइनल मुकाबले सोमवार को हुए।
आयोजक समिति के सदस्यों ने बताया कि पहला सेमीफाइनल मैच केसरपुरा ओर जालमपुरा के बीच खेला गया जिसमें जालमपुरा ने मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया और दूसरा सेमीफाइनल मांगरोल ओर किशनपुरा के बीच हुआ जिसमें किशनपुरा ने फाइनल में प्रवेश किया।
सेमीफाइनल मैच के अतिथि जिला प्रतिषद सदस्य बद्रीलाल जाट जगपुरा ओर प्रकाश जाट जिनका आयोजक समिति ने स्वागत किया।
टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जालमपुरा ओर किशनपुरा के बीच सोमवार शाम को हुआ जिसमें जालमपुरा ने विजेता रहा तथा किशनपुरा उपविजेता रहा।
इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व उपजिला प्रमुख मिट्ठूलाल जाट, अध्यक्षता जाट सेना जिलाध्यक्ष एवं युवा नेता रामप्रसाद जाट ने की तथा विशिष्ठ अथिति भाजपा जिला मंत्री हरि सिह जाट, जगदीश चन्द्र जाट अमरपुरा, एवं आदित्य सीमेंट से राजेश शाह, मिनाक राज एव उम्मेद सिंह भाटी तथा आरके चौधरी थे जिनका आयोजक समिति ने माला पहनाकर स्वागत किया एव अतिथियों ने विजेता टीम को 3100 रुपये नगद व ट्रॉफी एव उप विजेता टीम को ट्रॉफी ओर 2100 रुपये देकर सम्मानित किया।
इस दौरान आयोजन समिति द्वारा विशेष सहयोग पर अध्यक्षता कर रहे रामप्रसाद जाट का आतिशबाजी कर ढोल नगाड़ों से भव्य स्वागत किया।
अंत मे आभार प्रकट वार्डपंच भेरूलाल जाट ने किया।
इस दौरान केसरपुरा से समाजजन सहित ग्रामीण एव युवा मोजुद रहे।