Invalid slider ID or alias.

कपासन-धमाना में प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत मंहगाई राहत के स्थाई कैंप का समापन।

 

वीरधरा न्यूज़। कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।

कपासन।समीपवर्ती ग्राम पंचायत धमाना प्रशासन आपके द्वार कैंप के तहत राज्य सरकार की महत्ती योजना महंगाई राहत के स्थाई कैंप का समापन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी अर्चना बुगालिया, अध्यक्षता पूर्व विधायक शंकर शंकर भानुदा, विशिष्ट अतिथि कॉपरेटिव सोसायटी के चैयरमैन जगदीश चंद्र जाट, महंगाई राहत शिविर प्रभारी रतन सुखवाल, सरपंच विष्णु कुमार हेड़ा, तहसीलदार इशाक मोहम्मद, सहायक विकास अधिकारी लोकेश चंडालिया, महेंद्र कुमार चोरड़िया, पटवारी अनिल सिंह, गांधी दर्शन समिति सदस्य रोशन लाल रेगर सुरपुर, रतन लाल टांक सहित सभी विभागों के अधिकारी एवम कर्मचारी गण ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर आमजन को पूरे शिविर में 1100जन आधार का पंजीकृत कर गारंटी कार्ड वितरित किए गए। समापन शिविर में 57लोगों का पंजीयन किया गया। कार्यक्रम में सभी विभागों के कर्म चारी, जन प्रतिनिधि गणों, पत्रकारों का साफा एवम् उपरना पहना कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन ग्राम विकास अधिकारी कमलेश बौद्ध ने किया।

Don`t copy text!