Invalid slider ID or alias.

डूंगला के गाड़ीलौहार परिवारजनों ने वर्षों से रह रहे आवंटित जमीन से बेदखल करने वालों के खिलाफ डीएम को सौंपा ज्ञापन।

 

वीरधरा न्यूज।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

डूंगला। ग्राम में निवासरत गाड़ीया लौहार काॅलोनीवासियों ने बस्ती हेतु राज्य सरकार द्वारा आवंटित जमीन पर निर्माण कार्य करने एवं बने हुए मकानों की मरम्मत करने पर जमीन को हड़पने की नियत रखने वालों द्वारा परेशानियाँ पैदा करने की समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर समस्त प्रभावित गाड़ीयालौहार परिवारों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
गाड़ी लौहार संघ के रामेश्वरलाल गाड़ीलौहार ने बताया कि सोमवार को प्रभावित समस्त गाड़ीलौहार परिवारजनों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया कि डूंगला में आराजी संख्या 2888/2217 रकबा 0.25 हेक्टर भूमि सरकार द्वारा गाड़ी लौहार बस्ती हेतु आवंटित की थी जिस पर प्रार्थीगण अपना मकान बनाकर परिवार सहित निवासरत है। आवंटित वर्ष 2012 से हो रहे कच्चे निर्माण टूट फूट जाने एवं खाली जमीन पर नया निर्माण करने पर डूंगला गांव के ही अशोक गौड़, मुकेश सुखवाल व मुकेश मोगरा नामक व्यक्तियों द्वारा लालचवश जमीन हड़पने की नियत से निर्माण एवं मरम्मत का कार्य कराने पर जबरन रोक दिया जा रहा है। कईं परिवार आंवटित वर्ष से पूर्व से ही निवासरत है। गाड़ीलौहार परिवारजनों ने ज्ञापन में बताया कि कोई निर्माण अथवा मरम्मत कार्य किया जाता है तो धमकी दी जा रही है और परेशान किया जा रहा है। लड़ाकू प्रवृत्ति के लोगों द्वारा आए दिन दी जा रही धमकियों से परेशान होकर चित्तौड़गढ़ गाड़ीलौहार संघ के जिला अध्यक्ष रमेश सिंह सोलंकी के नेतृत्व में रामेश्वरलाल, प्रेमबाई, कमलेश, तरूणा, नाथी, राहुल, धनराज, काशीराम, सुरेश, राजू, माधु, सुगना, रतनी, भंवरलाल, ईश्वरलाल सहित कई गाड़ीलौहार परिवारजनों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

Don`t copy text!