चित्तौड़गढ़ इलेवन ने जीता फाइनल मुकाबला, विधायक ने बॉल खेलकर किया टूर्नामेंट का समापन।
वीरधरा।शंभूपुरा@डेस्क।
शंभूपुरा में चार दिवसीय विश्वकर्मा जांगिड़ समाज जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतिम दिन मंगलवार को चित्तौड़गढ़ इलेवन ओर रठांजना के बीच पहला सेमीफाइनल हुआ जिसमें चित्तौड़गढ़ इलेवन विजयी रहा और दूसरा सेमीफाइनल सावा ओर अरनिया पन्थ के बीच हुआ जिसमें अरनिया ने जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल मुकाबला चित्तौड़गढ़ इलेवन ओर अरनिया पन्थ के बीच मे खेला गया जिसमें चित्तौड़गढ़ इलेवन ने मैच जीतकर फाइनल मुकाबला जीता।
अतिथियों द्वारा विजेता टीम को 5100 रुपये ओर ट्रॉफी एव उप विजेता टीम को 3100 रुपये ओर ट्रॉफी दी गई।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक चन्द्रभान सिह आक्या थे एव अध्यक्षता स्थानीय सरपँच अजय चौधरी ने की वही विशिष्ठ अतिथि सहनवा सरपँच भेरूलाल सुथार व कुकाराम डाँगी, अविनाश जाट सहित समाज के वरिष्ठजन अम्बालाल, रामप्रसाद, गोटूलाल, सत्यनारायण, राधेश्याम, घीसुलाल, बंशीलाल, आदि मौजूद रहे।
आयोजक समिति मुकेश, राजेन्द्र लक्ष्मीनारायण, ओंकारलाल, हरीश, रवि, बलराम, अनिल, राजकुमार, देवराज, मनोहर, जयराज, रमेश, दिनेश आदि ने अतिथियों को उपरना ओढ़कर स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया।
पूरे टूर्नामेंट में चित्तौड़गढ़ प्लाईवुड व्यवसाहियो द्वारा पूर्ण सहयोग किया गया, समापन पर भैरव प्लाईवुड के राजेश जैन, अमित प्लाईवुड के अमित सिह, फार्च्यून प्लाईवुड से चरण सिंह मोजुद रहे, एस्ट्रल रेसिवुड द्वारा पार्थ जैन और जितेंद्र वैष्णव ने सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कार दिए।
क्रिकेट प्रतियोगिता में अंपायर श्यामलाल सेन, सुशील, देवीलाल जटिया, रमेश डाँगी, रामदास, पप्पु डाँगी, महेश गदिया ने अपनी बेहतरीन सेवाएं दी।