Invalid slider ID or alias.

शहर में हुई दिनदहाड़े 25 लाख रुपयों की लूट

वीरधरा न्यूज़।चित्तौरगढ़@ श्री दुर्गेश लक्षकार
चित्तौड़गढ़ कैलाश नगर का सनसनीखेज मामला मोटरसाइकिल पर चलते हुए दो पहिया वाहन पर रैकी करते उच्चके 25 लाख रुपए नगदी भरा बैग छीनकर ले भागे।
गौरतलब है कि 111 कैलाश नगर, चामटी खेडा चित्तौड़गढ़ के रहने वाले बसंतीलाल जैन पुत्र भैरूलाल जैन निवासी नेतावल गढ़ पाँछली जिनका की चित्तौड़गढ़ में शमशान के पीछे अनाज गोदाम एवं एक दुकान किराए पर ली हुई थी। आज दोपहर 2:00 बजे एक्सिस बैंक में रुपए निकालने पहुंचे 2:00 बजे लंच होने के कारण मैं पुनः एक्सिस बैंक में 3:00 बजे नगदी निकालने पहुंचे लगभग 3:10 पर उन्होंने नकदी निकाल ली उसी दौरान उनकी रैकी करते हुए उनके निवास स्थान कैलाशनगर पर एक शख्श पहले से मौजूद होकर उनके घर के बाहर रोड पर खड़ा हुआ था जो बसंती लाल जैन की गाड़ी के आगे खड़े होकर मोटरसाइकिल को रुकवाया। मोटरसाइकिल के सामने आने से बसंतीलाल ने गाड़ी रोक दी जिससे पीछे से आ रहे उच्चके लूटेरे 2 बाइक सवार ने उनको चांटा मारा जिससे उनका चश्मा व 1 एंड्रॉइड मोबाइल नीचे गिर गया। नीचे खड़ा लुटेरा व 2 बाइक सवार ने 25 लाख रुपयों से भरा बैग छीनकर मोबाइल व चश्मा उठाकर बाइक पर बैठकर भाग खड़े हुए।


बसंती लाल मौके की नजाकत को समझ पाते एक मोटरसाइकिल पर बेटे दो उचक्के बसंती लाल जैन की मोटरसाइकिल के पास पहुंचे और उन पर चांटा मारकर प्रहार किया जिससे कि बसंतीलाल जैन हॉच पोच हो गए और उनका पहना हुआ चश्मा नीचे जा गिरा उनके पास रखा हुआ एक मोबाइल भी नीचे जा गिरा इससे पहले कि बसंती लाल जैन कुछ समझ पाते मोटरसाइकिल पर सवार दोनों उचक्के तीसरे उच्चके को अपनी मोटरसाइकिल पर बिठाकर बसंती लाल जैन के मोटरसाइकिल पर रखा 2500000 नकदी से भरा बैग ले उड़े। चित्तौड़गढ़ की चौक चौबंद पुलिस मौके पर पहुंची बसंतीलाल जैन ने डीएसपी प्रशिक्षु आरपीएस राजेश कुमार को बताया की वारदात का समय लगभग 3:39 रहा था। बसंती लाल जैन नेतावल गढ़ पांचली के मूल निवासी होकर अनाज व्यापार व्यवसाय करने के उद्देश्य से 111, कैलाश नगर चित्तौड़गढ़ पर किराए के मकान में निवास कर रहे हैं। बसंती लाल जैन ने बताया कि व्यापार व्यवसाय में नगदी की आवश्यकता होने से वह आज अपने एक्सिस बैंक में खाते से रुपये लेकर घर पर आ रहे थे जिनका की चुकारा बाजार में किया जाना था जिले की मुस्तेद चौक चौबंद पुलिस ने आसपास की दुकानों पर सीसी टीवी कैमरे के फुटेज तलाशने चालू कर दिए लेकिन जैन का मोबाइल पल्स हॉस्पिटल के बाहर से मिला लेकिन खबर लिखे जाने तक और किसी भी प्रकार का सुराग हाथ नहीं लगा और किसी भी प्रकार का संदिग्ध पकड़ा नहीं गया।

Don`t copy text!