Invalid slider ID or alias.

बिनोता में देर रात तक जमा कवि सम्मेलन।

 

वीरधरा न्यूज़। बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।

बिनोता। कस्बे के चारभूजा मन्दिर परिसर में सोमवार को
महाराणा प्रताप जन्मोत्सव पर बिनोता में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के तत्वाधान में कवि सम्मेलन आयोजित किया गया आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि विहीप के विभाग संघठन मंत्री राकेश कोठारी, अध्यक्षता मानवेंद्र सिंह चौहान विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री ने की।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व उप प्रधान गजराज सिंह शक्तावत, बिनोता सरपंच ईश्वर मीणा, सुनील वातरा,नरेंद्र धुत, हार्दिक भिमावत, थे। कवि दीपक नामदेव ने बताया की बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आये हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया।
बांसवाड़ा से आई कवयित्री रोहिणी पंड्या ने सरस्वती वंदना करके कवि सम्मेलन की शुरुआत की।मांडल से आये कवि विशाल ब्रह्मभट्ट ने महाराणा प्रताप की रचना प्रस्तुत की।जहाजपुर के कवि विक्रम जांगिड़ ने हास्य परोडियों से सभी को हंसाया, कवि संदीप जैन कीश्री राम वाली रचना पर जय श्री राम के नारे गूंज उठे।कवि प्रभु प्रभाकर ने हास्य के छंद पढ़े । कवि सम्मेलन में मेवाड़ी गीतकार सोहन चौधरी ने माँ पन्ना के गीत पर सभी ग्राम वासियों को मंत्र मुग्ध कर दिया। कवि दीपक नामदेव ने माता पिता पर रचित मुक्तक “मेरा जीवन पिता तुमसे दुलारा माँ तुम्हारा है, जरूरत में पिता तुमको दर्द में माँ पुकारा है” सुनाकर खूब दाद बटोरी। बेंगु से आये कवि अजय हिंदुस्तानी ने प्यारा राजस्थान कविता पढ़ कर राजस्थानी माटी का गुण गान किया। कवि सम्मेलन का संचालन बिनोता के कवि अंशुमान आज़ाद ने किया। अंत में मुख्य अतिथि मानवेंद्र सिंह चौहान ने आभार प्रकट किया।

Don`t copy text!