Invalid slider ID or alias.

जिला अस्पताल मे मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना के तहत कि जा रही 40 प्रकार की विशेष जांच।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@ श्री सत्यनारायण कुमावत।

चित्तौडग़ढ़। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशन में राज्य की जनता को निशुल्क चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराए जाने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है, जिसमें उपचार, ऑपरेशन के साथ-साथ हजारों रुपए की जांच भी निशुल्क हो रही है।
जिला चिकित्सालय में इस योजना के तहत जांच के लिए नियुक्त संतोष सुथार ने बताया कि मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना के तहत 40 प्रकार की विशेष जांच हो रही है। राज्य सरकार के निर्देश पर इस कार्य के लिए संपूर्ण राजस्थान में हिंदुस्तान लैब को नियुक्त किया गया है। जिसमें बायोप्सी, बोन मैरो समीयर एग्जामिनेशन, बॉडी फ्लूड, फॉर मेलिजेंट सेल्स, आयरन बाइंडिंग कैपेसिटी, टॉर्च प्रोफाइल, प्रोलेक्टिन, इंसुलिन, विटामिन बी12, फोलिक एसिड, यूरिन कल्चर, थ्रोट स्वाब, थैलेसीमिया माइक्रोएल्बुमिनुरिया जैसी विशेष जांचे की जा रही हैं। जिन्हे निजी लेब में कराने के लिए हजारों रुपए खर्च करने पड़ते हैं। राज्य सरकार के निर्देश पर सांवलियाजी चिकित्सालय में रोजाना करीब 60 जांचें निशुल्क की जा रही हैं, जिससे हर माह सैकड़ों मरीज लाभान्वित हो रहे हैं।

Don`t copy text!