Invalid slider ID or alias.

सोनियाना मे आयोजित महंगाई राहत शिविर का संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने किया निरिक्षण।

 

वीरधरा न्यूज़।गंगरार@ कमलेश सालवी।

गंगरार।सोनियाणा में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत शिविर के द्वितीय दिवस पर दौरा करते हुए संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने कहा कि सरकार ने राहत रूपी गंगा को घर तक पहुंचा दिया है, इसमें जरूर नहाए एवं योजनाओं का लाभ लें। शिविर मे संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट एवं कलेक्टर अरविंद पोसवाल का शिविर प्रभारी रामसुख गुर्जर द्वारा स्वागत कर शिविर का अवलोकन करवाते हुए बताया कि प्रत्येक शिविर का शुभारंभ दूसरों का दुखड़ा दूर करने वाले तेरा दुखड़ा दूर करेंगे राम भजन के सामूहिक गायन एवं जनता के अधिक से अधिक कार्य करने के प्रण के साथ होता है। संभागीय आयुक्त ने उपस्थित जनसमुदाय को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए 10 महंगाई राहत योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की एवं अधिक से अधिक इसका लाभ लेने एवं अपने आस पड़ोस में इसका प्रचार प्रसार करने हेतु कहां ताकि कोई भी परिवार वंचित नहीं रहे। संभागीय आयुक्त ने रजिस्ट्रेशन हेतु आए लोगों के लिए बैठक व्यवस्था एवं रजिस्ट्रेशन से पूर्व घर घर जाकर योजना का प्रचार प्रसार एवं स्लिप वितरण की तारीफ की।
जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने कंप्यूटर ऑपरेटर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं रजिस्ट्रेशन करवा रहे लोगों से योजनाओं के बारे में जानकारी ली। शिविर में नंदलाल जाट को राहत प्रदान करते हुए हाथों हाथ बिजली का कनेक्शन दे मीटर प्रदान किया गया। शिविर मे सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Don`t copy text!