वीरधरा न्यूज़।भीलवाड़ा@ श्री जयन्तीलाल।
भीलवाड़ा।राजसमन्द जिले के देवगढ क्षेत्र के जीरण पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रतना का गुड़ा के शिक्षक राकेश पोसवाल ने बताया कि विद्यालय स्टाफ के सहयोग से विद्यालय में अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर कक्षा आठ के विद्यार्थियों को एन एम एम एस की तैयारी करवाई गई थी। जिसमें स्टाफ की मेहनत के परिणाम स्वरूप एन एम एम एस ( नेशनल मींस कम मेरिट परीक्षा) 2023 में अपने ननिहाल में पढ़ रही होनहार छात्रा श्वेता चन्देल पुत्री संपत राय चन्देल निवासी टॉडगढ़ का चयन हुआ। चन्देल ने राज्य में 56वी रैंक प्राप्त की है और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रतना का गुड़ा का नाम रोशन किया है। छात्रा को प्रतिवर्ष 12000 के हिसाब से चार साल तक ₹48000 की सहयोग राशि छात्रवृत्ति के रूप में मिलेगी। गौरतलब है कि विद्यालय में इस प्रकार की उपलब्धि पहली बार हासिल की है।
संस्था प्रधान नाहर सिंह, सुधीर छीपा, राकेश पोसवाल, राजविंदर कौर, पवन गुर्जर, बनवारी लाल बैरवा, लेहरू लाल रेगर , अनु गेदर , नानी मांगी बाई, डालू राम खटीक, नरेंद्र कुमार, कवि जसवंत लाल खटीक, चेतन कुमार , किशन कुमार, प्रेम बोलीवाल ने शुभकामनाए दी।