Invalid slider ID or alias.

भदेसर-जयकारों के साथ जैन मंदिर ध्वजा महोत्सव संपन्न।

 

वीरधरा न्यूज़। भदेसर@ श्री शैलेन्द्र जैन।

भदेसर। उपखंड मुख्यालय स्थित प्रभु पार्श्वनाथ जैन मंदिर की ध्वजा महोत्सव का कार्यक्रम रविवार 14 मई को ध्वजा के लाभार्थी परिवार राजकुमार निशा मुणैत के सानिध्य में एवं विधि कारक संजय छाजेड़ के तत्वाधान में सकल जैन समाज जनों की उपस्थिति में हर्ष और उल्लास के साथ प्रभु पारसनाथ के जयकारों के साथ संपन्न हुआ।
प्रभु पारसनाथ जैन मंदिर कार्यकारिणी के अध्यक्ष सुरेश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 मई को भदेसर पारसनाथ जैन मंदिर की ध्वजा का कार्यक्रम आयोजित था जिसके तहत लाभार्थी परिवार के सानिध्य में सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक उमेश चंद्र मेहता के आवास से ढोल नगाड़ों के साथ ध्वजा लाई गई ध्वजा का जुलूस मेहता गली से प्रारंभ हुआ जो मुख्य मार्ग सदर बाजार पहुंचा मुख्य मार्ग के पश्चात समता भवन होते हुए श्री पारसनाथ जैन मंदिर पहुंचा जहां पर विधि कारक संजय छाजेड़ एवं टीम के सानिध्य में विभिन्न प्रकार की पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात प्रातः 10: 21 के शुभ मुहूर्त पर जयकारों के साथ ध्वजा चढ़ाई गई इस दौरान पूरा परिसर प्रभु पारसनाथ की जयकारों से गूंज उठा ध्वजा कार्यक्रम संपन्न होने के पश्चात जैन मंदिर में आरती की गई एवं लाभार्थी परिवार की ओर से प्रभावना वितरित की गई ध्वजा एवं आरती संपन्न होने के पश्चात स्वामी वात्सल्य का आयोजन रखा गया ध्वजा महोत्सव के इस कार्यक्रम में सकल जैन समाज के पुरुष महिला बालक बालिकाएं उपस्थित रही वही ढोल एवं बैंड बाजों की मधुर धुन पर युवा बालक बालिका झूमते गाते हुए चल रहे थे।

Don`t copy text!