Invalid slider ID or alias.

मुरला में वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई। विधायक जिनगर और प्रधान राणावत ने कि शिरकत।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

आकोला। राजस्थान के लोक देवता वीर तेजाजी महाराज की चित्तौड़गढ़ जिले में पांचवी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा जिले के भूपालसागर उपखंड क्षेत्र के मुरला मे हुई। बुद्ध पूर्णिमा 5 मई 2023 को मुरला गांव के समस्त जाट समाज, समस्त वैष्णव समाज एवम लोहार समाज के शंकरलाल, चंपालाल एवं एडवोकेट हीरालाल और कुमावत समाज के उदयलाल एवं भेरूलाल के द्वारा बड़े धूमधाम एवम हर्षोल्लास से आकोला मुख्य मार्ग मुरला में वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई। वही पूर्व रात्रि भजन संध्या के साथ वीर तेजाजी महाराज की रात्रि जागरण भी किया गया ओर गायक कलाकार गो भक्त उपासना पंडित एवं भोलेशंकर टान्डा ने तेजाजी महाराज के भजनों की मधुर प्रस्तुतियों से रात भर समा बांधा।
कार्यक्रम में विधायक अर्जुनलाल जीनगर, पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट, पंचायत समिति भूपालसागर प्रधान हेमेंद्र सिंह राणावत, पंचायत समिति कपासन प्रधान भेरूलाल जाट, भीलवाड़ा डेयरी के पूर्व अध्यक्ष रतन लाल जाट, मुरला ग्राम पंचायत सरपंच भेरूलाल जटिया, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि शोभालाल जाट, ग्राम पंचायत आकोला उप सरपंच भेरूलाल जाट, मुरला ग्राम पंचायत उप सरपंच मिट्ठू सिंह, वार्ड पंच शोभा देवी, सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। वीर तेजा जी महाराज की मूर्ति स्थापना के लिए मुरला निवासी नारायण लाल जाट, एडवोकेट मनोज कुमार जाट, देवीलाल जाट एवं रतनलाल जाट ने भूमि दान में देकर अहम भूमिका निभाई। इस दौरान महाप्रसादी का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट द्वारा तेजाजी महाराज की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जाट समाज के आराध्य देव वीर तेजाजी महाराज ने गायों की रक्षा एवम अपने वचन को निभाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया था।

Don`t copy text!