वीरधरा न्यूज़।दौलत सिंह चांदावत@ नोखा चांदावता।
नागौर/नोखा।गर्मी का मौसम आरम्भ होते ही बेसहारा जानवरों के लिए भी चारा पानी की परेशानी अधिक बढ़ जाती है। खेती का कार्य सम्पूर्ण होते ही गेहूं की फसल निकलने लगते ही भामाशाह कृषक परिवारों ने गायों के लिए चारे की व्यवस्था करने में लग गये हे, रोल चान्दावत के संत भोलाराम महाराज गौशाला में गायों के चारे के लिए भामाशाहो ने सहयोग करना आरम्भ कर दिया। जानकारी अनुसार रोल के भामाशाह व समाजसेवी कृषक महेन्द्र बेडा ने गायों के चारे के लिए खेत से गेहूं की फसल निकलते ही लगभग 50 हजार रुपयो की लागत के एक ट्रोली गेहूं से भरकर गौशाला में दान किया। गौशाला अध्यक्ष गुणेशराम ने कहा की बेडा परिवार हर वर्ष गायों के चारे के लिए आर्थिक सहयोग करता है। रोल में चारे-पानी की आपूर्ति के लिए संचालकों द्वारा की गई आर्थिक सहयोग की अपील कारगर साबित हुई। धर्मप्रेमी एवं गौ भक्त दानदाताओं ने गौमाताओं के लिए चारे पानी की व्यवस्था के लिए दिल खोलकर सहयोग करना आरंभ कर दिया है।
इस दौरान गोशाला अध्यक्ष गुणेशराम, मोतीराम बजाड, भारता राम, महेन्द्र सिंह सिसोदिया, लाबु राम ,रामु राम बेडा, पियुष बेडा ,मोनिका चोधरी, मंगलदास ,सुखाराम ,प्रकाश सेन, छोटु पारीक ,मुकेश चोपडा ,बेडा परिवार सहित गौशाला के सभी सदस्य व ग्रामीण मौजूद रहे।