Invalid slider ID or alias.

नागौर/मकराना-डिविशनल रेलवे मैनेजर ने किया मकराना जंक्शन का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

वीरधरा न्यूज़।मकराना@ श्री मोहम्मद शहजाद।

मकराना।उत्तर पश्चिम रेल मण्डल के डिविशनल रेलवे मैनेजर पंकज कुमार सिंह ने मकराना जंक्शन का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीआरएम पंकज रेल्वे के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ स्पेशल गाड़ी से मेड़ता रोड बाईपास स्टेशन से परबतसर स्टेशन के बीच सभी स्टेशनों का निरीक्षण किया। विद्युतीकरण को लेकर कई दिशा निर्देश भी दिए। मकराना रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर के कक्ष में लगे पैनल का बारीकी से प्रमुख मुख्य बिजली अभियंता राजेश मोहन और मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बारीकी से निरीक्षण किया। जिसमें सीनियर कार्यकारी अभियंता प्रवीण चौधरी, सीनियर ऑपरेटिंग मैनेजर अजीत मीणा, मंडल यातायात निरीक्षक जसवीर चौधरी, सिग्नल इंस्पेक्टर मनोज शर्मा, स्टेशन अधीक्षक हजारी लाल मीणा, स्टेशन मास्टर मनीष कुमार शर्मा, ट्रैफिक इंस्पेक्टर सियाराम मीणा, मुख्य वाणिज्य पर्यवेक्षक कालूराम मीणा, जीआरपी चोकी इंचार्ज नरपत सिंह राठौड़, आरपीएफ उप निरीक्षक सागर मल जाट, विक्रम चौधरी, छोटू लाल मीणा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद असलम चौधरी ने डीआरएम को मकराना की जनता की परेशानियों के बारे में अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा। उन्होंने अवगत कराया की रेल्वे स्टेशन के दोनो ओर आबादी क्षेत्र है और स्टेशन पर बाहरी ओवर ब्रिज नही होने से आमजन को स्टेशन परिसर से होकर गुजरना पड़ता है। ऐसे में कई बार गरीब मजदूरों को जुर्माना भी लगाया जाता है। उन्होंने रेल्वे लाईन के ऊपर से बाहरी दोनो ओर तक पैदल पुल बनवाने और रेल्वे स्टेशन पर बने शौचालय जो ज्यादातर बंद रहने से महिला यात्रियों की असुविधा को देखते हुए शौचालय की व्यवस्था को सही करने ज्ञापन सौंपा। जिसपर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने जल्द ही परेशानियों का हल निकालने का आश्वासन दिया।

Don`t copy text!