Invalid slider ID or alias.

काला जी बावजी के स्थान पर पंच कुंडीय महायज्ञ आयोजन सम्पन्न विकास की हुई कई घोषणाएं।

 

वीरधरा न्यूज। जाशमा @ श्री अशोक शर्मा।

जाशमा।ग्राम मालीखेड़ा भोपाल सागर में काला जी बावजी के स्थान पर पंच कुंडीय महायज्ञ आयोजन हुआ। समस्त धरावन्या परिवार की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में 24 मार्च से 26 मार्च तक कई कार्यक्रम हुए। शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन रखा गया जिसके मुख्य कलाकार श्री धनराज जोशी एवं भैरू पुरी गोस्वामी भजन गायक थे।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कपासन प्रधान एवं डीएमएफटी ट्रस्टी भेरुलाल चौधरी थे। अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष रोशन लाल जाट ने की। विशिष्ट अतिथि पीसीसी मेंबर ललित बोरीवाल थे। उनके साथ पंचायत समिति सदस्य नारायण लाल जटिया, प्रकाश चंद्र जाट, कालूराम माली , संपत जाट एवं माली समाज चौखड़ा अध्यक्ष बाबूलाल माली उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भेरूलाल चौधरी ने माली खेड़ा गांव में खेल स्टेडियम निर्माण एवं काला जी बावजी परिसर में टीन शेड लगाने की घोषणा की। इस कार्यक्रम में आसपास के गांव के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। संचालन रतन लाल जाट ने किया।
यज्ञ पूर्णाहुति के दिन दिनांक 26 मार्च को महाप्रसाद का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के गांव के सभी लोग पधारे इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चित्तौड़गढ़ जिला प्रमुख सुरेश चंद्र धाकड़ एवं अध्यक्ष प्रधान हेमेंद्र सिंह राणावत विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता मांगीलाल लोहार एवं लीलाधर जोशी, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि भेरु लाल जाट, राधेश्याम वैष्णव, कपासन मोहनलाल जाट दामाखेड़ा pss पुष्पा देवी माली सरपंच प्रतिनिधि कैलाशरैगर, जीएसएस अध्यक्ष मुकेश जाट एवं पंचायत क्षेत्र के सभी वार्ड मेंबर जीएसएस संचालक सदस्य उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में जिला प्रमुख धाकड़ ने काला जी बावजी परिसर में इंटरलॉकिंग टाइल्स के लिए ₹500000 की घोषणा की एवं प्रधान हेमेंद्र सिंह जी ने भी इंटरलॉकिंग टाइल्स हेतु ₹500000 की घोषणा की इस कार्यक्रम के सूत्रधार कालूराम माली ,भगवान लाल माली एवं बद्री लाल माली, मदन लाल माली, कैलाश चंद्र माली, लादू लाल माली ने सभी मेहमानों का आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम का संचालन रतन लाल जाट ने किया।

Don`t copy text!