राज्यमंत्री जाड़ावत के शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ते कदम, विधानसभा क्षेत्र के 20 विद्यालयों को मिली 2-2 अतिरिक्त कक्ष की सौगात।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़। राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत की अनुशंसा पर चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में 2 कक्षा कक्षा मय बरामदा निर्माण के लिए 20 ग्राम पंचायतो में 4 करोड 40 लाख रुपए की स्वीकृतिया डीएमएफटी फंड से जारी हुई।
राजस्थान सरकार द्वारा शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के साथ ही प्रदेश में विद्यालयों की सूरत बदलने की कवायद भी की जा रही है। बच्चों की संख्या ज्यादा होने तथा कुछ भवन जर्जर होने की वजह से कई विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षा कक्षों की काफी समय से जरूरत महसूस की जा रही थी। इसी क्रम में सरकार ने डीएमएफटी मंद से विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षों के निर्माण के लिए धनराशि उपलब्ध कराने के निर्देश में राज्यमंत्री सुरेंद सिंह जाड़ावत की अनुशंसा पर डीएमएफटी फंड के अध्यक्ष जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने उक्त आदेश जारी किए जिसके लिए इन कार्यों के लिए कार्यकारी एजेंसी ग्राम पंचायतों को बनाया गया है।
चितौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में इन ग्राम पंचायतों में विद्यालयों में बच्चों की संख्या अधिक होने पर अब कक्ष की समस्या नहीं सताएगी। विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायत में स्थित विद्यालयों में 20 स्थानों पर 40 अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कराया जाएगा। प्रत्येक कक्ष का निर्माण 22-22 लाख की लागत से कराया जाएगा। सभी 20 स्थानों पर 2 – 2 कक्ष बनाए जाएंगे।
वित्तीय स्वीकृति आदेश में केलझर विजयपुर अमरपुरा बड़ोदिया नेतावलगढ़ पांछली एराल रोलाहेड़ा पालका जालमपुरा पाटनिया शंभूपुरा बामनिया शंभूपुरा सेहनवा नेतावल महाराज तुम्बडीया घोसुंडी धनेतकला नगरी सेमलिया गिलुंड घटियावली में कक्षा कक्ष का निर्माण होगा।