Invalid slider ID or alias.

राजस्थान शिक्षक संघ युवा ने विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम को सीएम ने नाम को ज्ञापन सौंपा।

वीरधरा न्यूज़। भदेसर@ श्री शेलेन्द्र जैन।
राजस्थान शिक्षक संघ युवा के प्रदेशाध्यक्ष आर सी जाखड़ के प्रांतीय आव्हान पर शिक्षकों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर भदेसर उपखण्ड मुख्यालय पर मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री के नाम एसडीएम अंजू शर्मा को ज्ञापन सौंपकर विरोध प्रदर्शन किया ।
शिक्षक संघ युवा राज्य कार्यकारिणी सदस्य रामेश्वर चौधरी ने बताया कि सरकार कर्मचारियों के प्रति असंवेदनशील रुख अपना रही है कई मांगे अभी तक लंबित है। इसके विरोध में ज्ञापन दिया गया है।
ज्ञापन में मांग की गई हैं की सरकार के द्वारा 2004 के बाद नियुक्त कार्मिकों के लिये पुरानी पेंशन योजना लागू की जाये, तृतीय श्रेणी शिक्षकों के ट्रांसफर भी किए जाए, मार्च माह का बकाया वेतन अति शीघ्र जारी किया जाए, शिक्षक भर्ती 2018 के शिक्षकों के स्थाईकरण आदेश अभी तक जारी नहीं हुए हैं अति शीघ्र जारी की जाए, तृतीय श्रेणी शिक्षकों को नोशनल लाभ अभी तक भी नहीं मिला है आदेश जारी किए जाए, बी एल ओ को शीतकालीन और दिपावली की पी एल दी जाये, 2007 से 2010 तक के शिक्षकों व प्रबोधको का मूल वेतन 11170 की जगह 12900 करने के आदेश जारी करवाये जाए, सैकड़ों व्याख्याताओं को राज्य सरकार द्वारा बाद में नियुक्ति दी गई उनको माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार नोशनल वरीयता तथा वेतन संबंधी लाभ के आदेश निदेशक महोदय द्वारा जारी किए जाएं, 20 से अधिक वर्षों से सेवा दे रहे शिक्षाकर्मियों के नियमितीकरण एवं वेतनमान बढ़ाया जाए तथा 2005 से जो मेडिकल सुविधा वेतन वृद्धि को प्रोत्साहन राशि सरकार द्वारा बंद की गई है पुनः शुरू की जाए, रीट 2018 की संशोधित वरीयता सूची(वेटिंग) के साथ मुख्य सूची ( रिसफल ) पुनः जारी हो और उच्च मेरिट के आधार पर पोस्टेड का जिला रिसफल हो रिसफल सूची में प्रथम वरीयता सूची 2018 से पोस्टेड शिक्षक साथीयों को भी शामिल किया जाए,पीडी हेड के शिक्षकों की वेतन संबंधी समस्या का स्थाई समाधान किया जाए बजट की उपलब्धता व समय पर वेतन सुनिश्चित किया जाए,शिक्षा विभाग में हो रही पदोन्नति में कार्मिक विभाग के आदेश के अनुसार रोस्टर रजिस्टर संधारण कर पदोन्नति की जाए।
शिक्षकों ने चेतावनी दी की अगर समय रहते सरकार द्वारा मांगो को पूरा नही किया गया तो आन्दोलन तेज किया जायेगा।

इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष महेश कुमार शर्मा, राकेश शर्मा, सुरेंद्र कुमार सैनी, रामबाबू, अर्जुन लाल, ताराचंद, पवन कुमार, राजेंद्र मीणा , कृष्ण कुमार, किशोर कुमार, ललित कुमार सहित काफी शिक्षक उपस्थित थे।

Don`t copy text!