Invalid slider ID or alias.

सेवा भारती के विशाल रक्तदान शिविर में 111 यूनिट रक्तदान

वीरधरा न्यूज़। रावतभाटा@ श्री ओम भट्ट।
रावतभाटा। सेवा भारती तहसील रावतभाटा की ओर से श्री अम्बे माता जी मन्दिर सिनेमा चौराहे पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन कृष्णा ब्लड बैंक कोटा की मेडिकल टीम के के सहयोग से हुआ। जिसमें सभी समाज के वर्गों एवं महिलाओं बड़ी संख्या में भागीदारी रही। सेवा भारती के प्रमोद सोनी ने जानकारी दी की रक्तदान में यूनिट रक्तदाताओं ने 111रक्तदान किया। सेवा भारती के अध्यक्ष मनोज मलिक ने 25 वीं बार रक्तदान कर समाज के एक संदेश दिया कि रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की शरीर मे कोई कमी नही आती है, 24 घण्टे में दान किये गये रक्त की प्रतिपूर्ति हो जाती है। सेवा भारती की ओर से सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र एवं सेंटल बैंक ऑफ इंडिया व समाज सेवी बालकिशन गुलाटी की ओर से स्मृतिचिन्ह भेट किये गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुकेश शर्मा प्रांतीय महा मंत्री भारत विकास परिषद मंत्री सेवा भारती चितोड़ प्रांत राधेश्याम शर्मा मंत्री सेवा भारती कोटा सत्यनारायण आसोपा कोषाध्यक्ष सेवा भारती कोटा मोहन मुरारी सोनी रामगोपाल नामा प्रेम नागर जिलाध्यक्ष रामगोपाल विजयवर्गीय जिला सरंक्षक हरिओम शर्मा कोषाध्यक्ष महावीर प्रसाद चौधरी मंत्री ओमप्रकाश भांबी बालकिशन गुलाटी महिला मंडल की अध्यक्ष सीमा व्यास सीमा विश्नोई डॉ.नीतू धींगरा महिमा जैन ने भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर के किया। सेवा भारती महिला मंडल की जिला सहयोजिका अपर्णा श्रीवास्तव एवं सुरेश चन्द्र शर्मा ने अपने परिवार के साथ शिविर में रक्तदान किया। एव कई जोड़े भी एवं 17 व्यक्तियों ने प्रथम बार रक्तदान किया इस अवसर पर प्लाज़्मा जागरूकता अभियान भी चलाया गया। जिनका एंटी बॉडी टेस्ट किया गया। सेवा भारती की ओर से सभी रक्तताओं को गर्म दूध, फल, फ्रूटी अल्पाहार कराया गया। इस अवसर पर गजेन्द्र फौजदार, महेंद्र सिंह हाड़ा, आकाश जैन, विजय बुनकर, राहुल सुमन, राम माटा, अभिमन्यु नरवरे, महेश यादव, नारायण सनाढ्य, भरत निहलानी, दीपक मेंगी, ओमप्रकाश राठौर, भगवान कोसठी, विजय नीमा, गोविन्द गुप्ता, दिनेश जैन, अनिल वधवा, सुरेंद्र यादव, राकेश सिंह, अशोक लोढ़ा, गिरधारी पारेता, जम्मू जैन, अनिल त्रिपाठी, श्याम गुलाटी, कमल अरोड़ा, सुरेश वैष्णव, आसिफ, हरीश वधवा, विकास माटा, पंकज धाकड़, वंदना चौहान, सीमा, सविता, ममता गुर्जर, पूजा रावत, विक्रम गोरे, पवन कुमार, पीताम्बर ठठेरा, लेखराज गुर्जर, हरिओम मीणा, सोनू सुमन, दशरथ बुनकर, लवीना माहुर, राकेश प्रजापत, मुकेश पुरी गोस्वामी, कपिल जैन, अजय पंचोली, मुकेश वैष्णव, मनोज लाड़ उपस्थित रहे। समाज सेवी आरिफ भाई ने रक्तदान के साथ सिलाई केन्द्र हेतु सिलाई मशीन भेंट की। सेवा भारती द्वारा संचालित केन्द्र की महिमा सरसिया, पूजा जाटव, रानी मेघवाल, सपना चौहान, हेमलता राठौर, पूजा चौहान, वैष्णवी पंवार, बबिता धोबी, कुसुम टेलर, प्रियंका, जोगिनी पंवार ने रक्तदान में रजिस्ट्रेशन एवं रक्तदान में सेवाएं प्रदान की। सेवा भारती की ओर से अध्यक्ष मनोज मलिक ने सभी रक्तताओं का एवं सहयोग कर्ताओ का आभार प्रकट किया।

Don`t copy text!