भेरडा माइंस के पास बेडच नदी को भी बजरी माफिया कर रहें छलनी, धड़ल्ले से हो रहा बजरी खनन, अधिकारी और जिम्मेदार मोन।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़ सर्वोच्च न्यायालय ने नदियों से बजरी के खनन पर लंबे समय से रोक लगा रखी इसके बाद भी बजरी माफियाओं द्वारा अधिकारियों की मिलीभगत के चलते इस कारोबार को लगातार जारी रखते हुए करोड़ों की चांदी कूटी जा रही है। हालांकि कुछ समय पूर्व न्यायालय ने कुछ क्षेत्रों में बजरी के ठेके जारी किए हैं लेकिन अन्य क्षेत्रों में बजरी का अवैध कारोबार अनवरत जारी है। अवैध बजरी के धंधे से करोड़ों रुपए कूटने वाले माफिया दूरदराज के गांवों के साथ ही शहर से लगती नदियों को भी अपना निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं। शहर के निकट चंदेरिया क्षेत्र में भेरड़ा माइंस के आस पास वाले क्षेत्र से निकलने वाली बेड़च नदी में भी इन दिनों अवैध बजरी का जमकर दोहन किया जा रहा है। बेडच नदी में अवैध बजरी खनन करते जेसीबी चालक व ट्रैक्टर चालकों ने बताया कि उक्त बजरी क्षेत्र के जनप्रतिनिधि के निर्देश पर खनन की जा रही है । जानकारी में आया कि ऊंचे रसूखात के चलते स्थानीय निवासी व अधिकारी भी इस संबंध में मौन साधे रहते हैं हालांकि बजरी माफियाओं द्वारा उच्चतम न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करने पर अधिकारियों को कार्यवाही करना चाहिए। क्योंकि बेडच नदी में चल रहा अवैध बजरी का कारोबार और वहां पर लगे भारी-भरकम संयंत्र एक तरह से उच्च स्तर पर मिलीभगत का संकेत देते हैं।