Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर/बोंली-कृषि पर्यवेक्षकों ने लिया फसलों का जायजा।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

बोंली। जिले में पश्चिमी विक्षोभ से हुई मावठ का फसलों पर पड़े प्रभाव का निरीक्षण के लिए कृषि विभाग की टीम द्वारा बोली उपखंड के सहायक कृषि अधिकारी क्षेत्र कोलाड़ा एवं खिरनी के ग्राम बॉस टोरडा एवं जटावती में गेंहू, चना, सरसो इत्यादि फसलों का सर्वे किया गया। सर्वे में पाया गया कि फसलों को किसी तरह की कोई हानि नहीं है अपितु मावठ की वर्षा गेंहू चना के लिए गोल्डन ड्रॉप साबित हूई।
इस मौके पर सहायक निदेशक कृषि वि. सवाई माधोपुर डॉ. हेमराज मीणा कृषि अधिकारी अनुष्का गुर्जर, सहायक कृषि अधिकारी कमलेश मीणा एवं बिरदी चंद काछी कृषि पर्यवेक्षक राजेंद्र कुमार मीणा उपस्थित रहे।

Don`t copy text!