Invalid slider ID or alias.

उत्तराखंड 2013 त्रासदी के आश्रितों को नौकरी में चित्तौड़गढ़ के 8 आश्रितों को नौकरी मिलेगी: राज्यमंत्री जाड़ावत

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।जयपुर प्रवास पर रहे राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा है कि राजस्थान सरकार ने उत्तराखंड बाढ़ त्रासदी झेलने वाले राज्य के लोगों के हित में 10 साल बाद बड़ा फैसला लिया था सरकार की तरफ से कहा गया है कि 2013 में उत्तराखंड बाढ़ त्रासदी में राज्य के मरने वाले और लापता लोगों के आश्रितों को सरकारी नौकरी दी जाएगी उसके अंतर्गत चित्तौड़गढ़ के 8 आश्रितो को नौकरी के संदर्भ में चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर द्वारा अनुशंसित पत्र को राज्यमंत्री ने मुख्यमंत्री कार्यालय प्रमुख आरती डोगरा एवं आपदा प्रबंधन शासन सचिव पी किशन से जयपुर प्रवास पर मिलकर सौंपा जिस पर आगामी दो-तीन दिनों में 3 व्यक्तियों की अनुकंपा नियुक्ति शीघ्र हो जाएगी तथा आगामी दिनों में 5 आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति मिलने से उत्तराखंड त्रासदी के आश्रित परिवारों को राहत मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि 2013 की केदारनाथ त्रासदी में जान गंवाने वाले और स्थायी रूप से लापता हुए राजस्थान के निवासियों के परिजन को संबल देने के लिए 2013 में अनुकंपा नियुक्ति देने की घोषणा की थी और कुछ लोगों को नियुक्ति दे दी गई थी, परंतु सरकार बदलने के बाद भाजपा सरकार ने इन नियुक्तियों को रद्द कर दिया था, जिस पर जुलाई माह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केदारनाथ त्रासदी के पीड़ितों के एलिजिबल परिजन को पुनः अनुकंपा नियुक्ति की घोषणा की थी।

Don`t copy text!