Invalid slider ID or alias.

भूपालसागर-ओलावृष्टि से अफीम सहित रबी की फसलों में नुकसान मुआवजा की मांग।

वीरधरा न्यूज़। जाशमा @ श्री अशोक शर्मा।

भूपालसागर। तहसील के अनोपपुरा सांवलिया खेड़ा पारी जाशमा क्षेत्र में ओलावृष्टि से रबी की फसल में भारी नुकसान हुआ किसान बद्री लाल जाट ने बताया कि तेज हवा के साथ बारिश व ओलावृष्टि से अफीम व अन्य सभी फसलों में हुए खराब है किसान बहुत चिंतित है भूपालसागर पंचायत समिति के अनोपपुरा गांव में भी तेज हवा के साथ बरसात में छोटे-मोटे ओले गिरने से अन्य पकने के कगार पर आई फसलों एवं अफीम की खड़ी फसल में काफी नुकसान हुआ। मुख्य रूप से अफीम की फसल में हुए नुकसान से किसानों की चिंता बढ़ा दी है दिनांक 28 फरवरी को देर रात हुई lतेज बरसात से तेज हवा गिरने से फसल आड़ी पडने से पौधे के पत्ते फटने वह बीच में टूटकर ढोडी नीचे लटक गए वह छोटे-मोटे गिरने से पौधों पर लगे वह फट गए जिससे अफीम की फसल से दूध कम होने की चिंता सता रखीl कलेक्टर महोदय एवं अधिकारियों नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों से निवेदन है कि , 3 फरवरी से 30 फरवरी तक 3 दिनों तक बारिश तेज हवा गिरने से हुए नुकसान का आंकलन कर किसानों को उचित मुआवजा दिलवाने ,जिन किसानों ने अज्ञानता वंश फसल बीमा आदि नहीं करवाया है उनको भी बीमा और खुलवा कर बीमा करवाने एवं कृषि कार्ड सहकारी समिति से प्राप्त ऋण धारकों के खातों से पैसा काटकर बैंक अधिकारियों के मार्फत बीमा करवाने का आदेश प्रदान कराने, जिससे किसानों को आर्थिक लाभ व फसल में होने वाले अन्य खर्च की भरपाई हो सके अनोपपुरा गांव के कृषक कैलाश जाट एवं अन्य किसानों ने खराबी की सूचना अधिकारियों तक पहुंचाने आंकलन करवा राहत पहुंचाने की मांग की।

Don`t copy text!