Invalid slider ID or alias.

केन्द्र के बजट से अपेक्षा जीएसटी दरों को तर्कसंगत बना महंगाई पर लगाए लगाम: वंदना वज़ीरानी।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।वंदना वज़ीरानी प्रबंध निदेशक़ चित्तौड़गढ़ अरबन को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने बजट पर अपनी राय देते कहा की अगले वर्ष लोकसभा चुनाव प्रस्तावित होने से माना जा रहा है केन्द्र की वर्तमान मोदी सरकार का भी ये आखिरी बजट होगा। केन्द्रीय वित्त मंत्री स्वयं महिला होने के नाते अवश्य इस बात को महसूस करती होगी कि नारी को वर्तमान में किस तरह की आवश्यकताएं और उम्मीदें बजट से है। बजट का सर्वाधिक फोकस ऐसी नीतियां बनाने पर होना चाहिए जो महंगाई नियंत्रित करने के साथ रसोई की जरूरते सीमित बजट में पूरी करने में सहायक साबित हो। जरूरी वस्तुओं पर जीएसटी दरों को तर्कसंगत बनाने के साथ कुछ राहत भी दी जानी चाहिए। महिलाओं के समक्ष सामाजिक क्षेत्र में चुनौतियां बढ़ी है ऐसे में जो महिलाएं परिवार की आजीविका का मुख्य केन्द्र भी है उनकी आय पर करों में अधिक छूट मिलनी चाहिए। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं को बेहतर अवसर हासिल हो इसके लिए भी बजट में ठोस प्रावधान किए जाए। लिंगभेद समाप्त करने के साथ बेटियों को बढ़ावा देने वाली नीति पर भी अमल होना चाहिए। केवल बेटियों वाले अभिभावकों को प्रोत्साहन के लिए भी बजट में कोई सकारात्मक पहल की जा सकती है।

Don`t copy text!