Invalid slider ID or alias.

डूंगरपुर-उमिया माताजी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए खुमानपुर व जोगपुर के युवा हुए संकल्पित।

 

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्री मुकेश जोशी।

डूंगरपुर। उमिया माता मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर युवाओ की बैठक गुरुवार शाम को खुमानपुर में सम्पन्न हुई। बैठक में स्वागत उद्बोधन पाटीदार विकास संस्थान के सचिव रामलाल पाटीदार खुमानपुर ने दिया। पाटीदार ने कहा कि 9 से 11 फरवरी तक होने वाले उमिया माताजी के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पाटीदार समाज के युवाओं के उत्साह को देखकर अभिभूत हूं। समाज के युवा शक्ति की क्रियाशीलता यदि समाज के विकास में लगाया जाए तो यह शक्ति अद्भुत कार्य कर सकती है आज तक जब भी चुनौतियो का सामना करने के लिए युवाओ को पुकारा गया तो वह कभी पीछे नही हटे है। नरेश पाटीदार चितरी ने उमिया माता मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में बढ-चढकर हिस्सा लेने को बात कही। साथ में कुलदेवी मंदिर के स्थापित होने से समाज को संगठित होने में बहुत फायदा होगा। गुजरात से जुड़ने से समाज को नई दिशा मिलेगी और इससे समाज को अर्थिक, राजनीतिक, कृषि क्षेत्र में फायदा होगा। महेश पाटीदार चितरी, दिलीप उदयपुरा, श्यामजी भाई बड़गी ,कमलाकांत खुमानपुर ने संबोधित किया। वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि पाटीदार समाज चौखला चितरी के युवाओं द्वारा जो गांव गांव जाकर जगद्जननी माँ उमिया के प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारीयो को लेकर बैठकें आयोजित की जा रही हैं, उसमें चौखले के युवाओ का जबरजस्त उत्साह, उमंग, जोश के साथ साथ अपनी भूमिका सुनिश्चित करने का मन में ठान लिया हैं। मन ही मन कह रहे है माँ एमी तैयार छे बैठकों की सफलता का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता हैं की युवा नित अपने अपने विचार देकर कार्यक्रम को कैसे ऐतिहासिक बनाया जायें ये सुझाव भी दे रहे हैं। इन्ही युवा साथियों की सोच को धरातल पर उतार कर माँ उमिया के इस प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव को यादगार बनाया जायेगा। युवाओं के पूर्व तैयारियों को लेकर अलग – अलग कमेटियों के निर्धारण करके व्यवस्था को बनाए रखने पर जोर दिया। संचालन शेलेन्द्र पाटीदार खुमानपुर ने किया।

जोगपुर में हर घर मा उमिया का संदेश पहुंचेंगे युवा

उमिया माताजी की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी हेतु गांव जोगपुर में बैठक हुई। बैठक में चीतरी, बढगी, उदेया ,उदयपुरा,खुटवाड़ा और खुमानपुर के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जोगपुर के समाज मोहरे में कार्यक्रम हुआ। नरेंद्र पाटीदार ने युवाओं का स्वागत किया। साथ ही पूर्ण भागीदारी का आश्वासन दिया। कहा की किसी भी राष्ट्र का सभ्य युवा उसकी समाज को नई दिशा देकर उसे तरक्की की राह पर अग्रसर करने की शक्ति रखता है। जरूरत है तो केवल उसे समय पर सही दिशा देने की। जिससे उसका क्षमता व ताकत का समाज व देश के हित में सही उपयोग किया जा सके। संस्थान सचिव रामलाल खुमानपुर ने कहा की शिक्षा के साथ आध्यात्म भी जरूरी हैं, और वही काम हम पाटीदार समाज के लोग करने जा रहे हैं। इसलिए सभी की भागीदारी सुनिश्चित करें। नरेश चितरी ने आग्रह किया की हमारे चौखले का मुख्य गांव होने के नाते आपकी जिम्मेदारी बढ़ जाती हैं अतः सभी तन – मन से जुड़े। श्यामजी बडगी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले मेहमानों का परिवार की तरह मिलजुल कर सेवा करनी हैं। सभी राज्यों से पधारने वाले अतिथियों का भाव भिना स्वागत करेंगे। नरेश उदैया ने कहां की सभी को अपना अपना दायित्व निभाना है। दिलीप उदयपुरा ने मोबाइल के कम उपयोग पर आग्रह किया। रमेश जोगपुर ने मां उमिया की उत्पत्ति और माता जी के बारे में विस्तृत जानकारी देकर वातावरण को आध्यात्मिकता से ओतप्रोत कर दिया। जोगपुर के दीपक, जगदीश, शशांक, उमेश, डॉक्टर हेमेंद्र, कमलेश पहाड़िया एवं पूरे गांव के युवा उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में कार्यक्रम में भागीदारी का निश्चय किया। संचालन नरेश जोगपुर ने किया।

Don`t copy text!