Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़ -राज्यमंत्री जाड़ावत चिकसी पहुंचे, वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में की शिरकत।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चितौड़गढ़। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चिकसी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव उमंग 2023 एवं 12 वी कक्षा के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह में मुख्य आतिथ्य के रूप में शिरकत की इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोकचंद जाट ने की, राज्यमंत्री का विद्यालय प्रधानाचार्य गणेशलाल खटीक द्वारा माला साफा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। संचालन वरिष्ठ अध्यापक सत्यनारायण बारेठ ने किया।
इस दौरान राज्यमंत्री एवं अन्य अतिथियों का स्कूल कर्मचारियों द्वारा कुमकुम टीका लगाकर माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस दौरान स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य नटवरलाल टेलर को विदाई दी गई स्कूल भामाशाह को भी सम्मानित किया गया, जबकि स्कूल के प्रतिभाशाली उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को राज्यमंत्री ने प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
दौरान बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं व ग्रामवासी व कार्यकर्ता मौजूद रहे, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी पढ़-लिखकर आगे बढ़ें और देश व समाज का नाम रोशन करें.जिससे समाज में शिक्षा का जागरण आता है और विद्यार्थी बुरी संगति को छोड़कर अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते हैं ताकि विद्यार्थी अपनी मंजिल तक पहुंच सके. उन्होंने कहा है कि मैं चित्तौड़गढ़ के सभी ग्राम पंचायत स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोलना चाहता हु जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चो को अच्छी अग्रेजी शिक्षा प्राप्त हो सभी स्कूलों का जीर्णोद्धार किया जाएगा और स्कूलों में खेल सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी.ग्राम डीएमएफटी मद के तहत ग्राम पंचायत में 50 लाख का खेल स्टेडियम राज्यमंत्री द्वारा स्वीकृत करवाने पर युवाओं ने माला पहनाकर आभार व्यक्त किया स्कूल प्रधानाचार्य गणेशलाल खटीक ने 50 स्कूल बच्चो को ऊनी वस्त्र भेट किए जिनका मुख्य अतिथि ने स्वागत अभिनंदन किया।
नवरतन जीनगर ने बताया कि उक्त वार्षिक उत्सव विदाई समारोह में पूर्व पीसीसी सदस्य रामलाल जाट, किसान प्रकोष्ठ के रामस्वरूप जाट, युवा नेता विक्रम जाट, एनएसयूआई अध्यक्ष कविश शर्मा, ऊंकार लाल जाट, पूर्व सरपंच हीरालाल जाट, मनोहर जाट, सुरेश जाट पाटनिया, अविनाश जाट, इंद्रमल, जीएसएस अध्यक्ष हीरालाल, दिनेश सालवी सुरेश खोईवाल, हंसराज सालवी, रविंद्र कुमार बैरवा, कालूलाल नायक उपस्थित रहे।

Don`t copy text!