Invalid slider ID or alias.

प्रतापगढ़ /बम्बोरी-बैंक बेलेंस, कृषि भुमि, रिहायशी भुमि सब कुछ है इनके नाम इसलिए बम्बोरी के कबूतर है करोड़पति।

 

वीरधरा न्यूज़।बंबोरी@ श्री किशन जणवा।

बम्बोरी। किसी व्यक्ति,कंपनी या फर्म का करोड़पति होना तो बहुत सुना होगा लेकिन किसी पशु पक्षियों का करोड़पति होना आपने पहली बार सुना होगा।बंबोरी के कबूतरों को अगर करोड़पति कबूतर कहां जाए तो कोई गलत नहीं होगा,जी हां ऐसा ही कुछ बंबोरी के कबूतरों के पास है,जिन्हे जानकर आप भी चकित रह जाऐंगे। बम्बोरी के कबूतरों के पास भरपूर दाना पानी के अलावा खेती-बाड़ी,बैंक बैलेंस नौकर-चाकर सब कुछ है,प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय के छोटीसादड़ी उपखंड के बंबोरी ग्राम पंचायत के सदर बाजार में लक्ष्मीनाराय मंदिर के सामने कबूतर खाना बना हुआ है।जहां पर कबुतर प्रतिदिन दिन मे दो बार एक बोरी अनाज दाना चूगते हैं तथा कबूतरों के नाम पर 7 बीघा जमीन है। जिनसे प्रतिवर्ष लाखों रुपए की आय होती है। जिनको भी कबूतरों के दाना पानी क्रय करने में खर्च किया जाता है।इसी प्रकार कबूतरों के नाम पर एकत्रित हुई जमा पूंजी के संचय के लिए बकायदा बैंक खाता खुला हुआ है। जिसमें लाखों रुपए पड़े हुए हैं। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी समस्त ग्राम वासियों द्वारा स्वैच्छिक कबूतरों के दाना पानी के लिए झोली फैलाकर गांव में इकट्ठा किया जाता है। जिसमें लोग नकद रुपए तथा गेहूं मक्का दान पुण्य करते हैं। इस वर्ष कबूतर खाना समिति मे मकर सक्रांति के अवसर पर 1,75,000 रुपये नकद प्राप्त हुऐ तथा 20बोरी अनाज प्राप्‍त हुई।वही रमेश मुंदडा व किशन जणवा ने बताया कि कबूतरों के लिए बैंक खाता बडौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक शाखा बम्बोरी मे बचत खाता न. 41940100000447 है
Ifsc कोड barbobrgbxx है
जिसमे कोई भी आनलाइन जमा करवा कर दान पुण्य कर सकते हैं।तथा बैंक मे कबतरो के नाम एक एफडी मे सात लाख रुपये जमा है। ईस बार 15जनवरी को गाव में घुमकर एक दिन में ही पौने दो लाख रुपये का नकद व अनाज इक्कठे किये।
इस दौरान जगदीश चंद्र भराडिया,पटेल लक्ष्मीनारायन जणवा, रमेश चन्द्र मुंदडा, शांतिलाल चौहान, भोपराज जणवा, जगदीश भराडिया,मोहन चत्रावत सहित ग्राम वासी मौजुद रहे।

Don`t copy text!