Invalid slider ID or alias.

स्कूली छात्रों द्वारा वाहन चालकों को जागरूक करने हेतु सड़क सुरक्षा संबंधी डेमो प्रदर्शन।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौरगढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। 32 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के आयोजन के अंतिम दिन यातायात पुलिस द्वारा शहर के स्कूली छात्रों की मदद से वाहन चालकों को जागरूक करने हेतु सड़क सुरक्षा संबंधी डेमो का आयोजन कर संदेश दिया व मुख्य मार्ग पर रैली निकाली।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में 11 जनवरी से 17 जनवरी तक मनाए गए 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन यातायात प्रभारी सुरेश चंद्र उप निरीक्षक के नेतृत्व में चित्तौडीखेड़ा के दी संस्कार स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा कलेक्ट्री चौराहा, सुभाष चौक गोल प्याऊ जैसे मुख्य चौराहों पर वाहन चालकों को जागरूक करने हेतु सड़क सुरक्षा संबंधी डेमो का आयोजन कर यातायात संदेश दिया एवं शहर के मुख्य मार्गों पर रैली निकाली गई। यातायात पुलिस द्वारा उज्जवल पब्लिक स्कूल एवं संस्कार स्कूल पहुंच छात्र-छात्राओं को यातायात संबंधित चिन्हों, सिग्नल के नियमों के बारे में जानकारी दी गई तथा स्कूली बच्चों द्वारा शहर चित्तौड़गढ़ में सड़क सुरक्षा- जीवन रक्षा संबंधी डेमो दिया जाकर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन किया गया।
इस अवसर पर यातायात शाखा के एसआई सूरज भान सिंह व यातायात कर्मी रामेश्वरलाल, सूरजमल, चैन सिंह एवं सत्यनारायण उपस्थित थे।

Don`t copy text!