Invalid slider ID or alias.

राज्यमंत्री ने दी गांवो में करीब 4 करोड़ से नई सड़को की सौगात, ग्रामीणों की अब राह होगी आसान।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में बहुप्रतीक्षित ग्राम वासियों की मांग को देखते हुए चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र की 4 सड़को के लिए प्रस्ताव डीएमएफटी गर्वनर काउंसलिंग की बैठक में प्रस्ताव सौंपे थे जिसके प्रशासनिक स्वीकृति आदेश दिनांक 3 जनवरी को डिस्ट्रिक मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष जिला कलक्टर ने जारी किए।
उक्त आदेश में चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के निम्न सड़को के स्वीकृति आदेश जारी हुए जिसमे अरनियापंथ ठिकरिया से दलमगरी 1.600 किमी 75.60 लाख, गिलुंड से रुंदेश्वर महादेव 1.300 किमी 71.61 लाख, भटवारा से चतरपुरा 2.400 किमी 108.42 लाख,एनएच 76 से पंचदेवला 1.500 किमी 90 लाख रुपए राशि के प्रशासनिक स्वीकृति आदेश जारी हुए है जिसके आगामी दिनों में वित्तीय स्वीकृति आदेश जारी होते ही कार्यकारी एजेंसी पीडब्ल्यूडी के माध्यम से निविदा प्रक्रिया शुरू हो जायेगी।
पिछले भाजपा शासनकाल में भी स्थानीय ग्रामीणों ने भाजपा विधायक के समक्ष उक्त सड़को के लिए प्रस्ताव सौंपे थे लेकिन स्थानीय विधायक किसी भी मद से स्वीकृत कराने में नाकाम रहे थे कांग्रेस सरकार आते ही जनप्रतिनिधियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं ग्रामवासियों ने राज्यमंत्री सुरेंद सिंह जाड़ावत को आग्रह कर खस्ता हालत की सड़को का शीघ्र नवीनीकरण की मांग की थी परिणामस्वरूप सड़कों के प्रशासनिक स्वीकृति आदेश जारी हो गए जिस पर कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ग्राम वासियों एवं कार्यकर्ताओं ने राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत का आभार जताया है।

Don`t copy text!