Invalid slider ID or alias.

बानसेन में सकल जैन समाज ने मोन जुलूस निकाल, सम्मेद शिखर जी तीर्थ बचाने को सौंपा ज्ञापन।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़।श्री सकल जैन समाज बानसेन की और से झारखंड सरकार की अनुशंसा पर केंद्र सरकार द्वारा जैन धर्म के सर्वोच्च तीर्थ क्षेत्र सम्मेद शिखर तीर्थ को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने हेतु जो अनुशंसा की गई है उसको रद्द करने और ऐसा निर्णय लेने के विरोध में जैन मंदिर बानसेन से मोन जुलूस निकाला गया। उसमें श्रावक सफेद वस्त्र और श्राविकाएं रानी साड़ी में दिखाई दी। सभी ने काली पट्टी बांधकर कर विरोध किया। मोन जुलूस जैन मंदिर से मुख्य बाजार बस स्टैंड पीपल चोक, होकर जैन पंचायती नोहरे पहुंचकर ज्ञापन वाचन कर महामहिम राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भादसोड़ा जाकर उपखंड अधिकारी को सौपा गया।
इस दौरान बड़ी संख्या में जैन समाज से समाजजन शामिल हुए।

Don`t copy text!