Invalid slider ID or alias.

भीमराव अंबेडकर के 67 वे परिनिर्वाण दिवस पर किला रोड पर राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने दी श्रद्धांजलि।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़। किला रोड स्थित अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर राजस्थान धरोहर सरंक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत, नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा के सानिध्य में चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की। डॉ. भीमराव अंबेडकर के 67वें परिनिर्वाण दिवस पर देशभर में आयोजन हुए।
राज्यमंत्री जाड़ावत ने कहा है की हर मामले में बाबा साहब ने बेहतरीन संविधान देकर भारत का नाम विश्व में रोशन किया है। वह अनमोल है। देश उनका सदा आभारी रहेगा।डॉ.भीमराव अम्बेडकर को संविधान का जनक कहा जाता है।
उल्लेखनीय है की डॉ. अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्यप्रदेश के छोटे से गांव महू में हुआ था। उनका परिवार मराठी था और मूल रूप से महाराष्‍ट्र के रत्‍नागिरी जिले के आंबडवे गांव से था। बाबा साहब का जन्म महार जाति में हुआ था अपनी जाति के कारण उन्हें सामाजिक दुराव का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी उनका 6 दिसंबर 1956 को दिल्‍ली में उनका निधन हो गया था।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में नगर परिषद उपसभापति कैलाश पंवार कैलाश पंवार पूर्व जिला परिषद सदस्य मोहन सिंह भाटी सरपंच संघ जिला अध्यक्ष रविराज सिंह जाड़ावत पूर्व जिला कांग्रेस प्रवक्ता महेंद्र शर्मा अंबेडकर विचार मंच के छगनलाल चावला पार्षद विजय चौहान संदीप सिंह शम्मी शहर कांग्रेस प्रवक्ता राजेश सोनी रामगोपाल लोहार टिंकू धामानी अशोक वैष्णव राजेश सरगरा कमल गुर्जर देवराज साहू कुसुमलता मीणा सुमित मीणा नवरतन जीनगर शंभुलाल प्रजापत महेश काकानी ओमप्रकाश काबरा अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन इम्तियाज सुरेशचंद्र काबरा रफीक खान कमलेश पोरवाल कमल जयसिंघानी रोहित बोरीवाल नवाब खान शांतिलाल सालवी डीएमडीटी सदस्य उदयलाल रैगर पुष्कर लाल बैरवा अमृतलाल मोची शांतिलाल भील सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Don`t copy text!