Invalid slider ID or alias.

बस्सी कन्या महाविद्यालय में राज्यमंत्री जाड़ावत ने अपनी और से छात्राओं को किताबें के 135 कोर्स वितरित किए।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत राजकीय कन्या महाविद्यालय बस्सी में नवीन कॉलेज में प्रथम वर्ष में दाखिला लेने वाली छात्राओ को भामाशाह पुस्तक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कॉलेज परिसर में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत की ओर से नए सत्र में दाखिला लेने वाली सभी छात्राओं को अपनी और से स्वयं भामाशाह के रूप में 5 विषय की किताबें के 135 कोर्स वितरित किए गए एवं राज्यमंत्री ने आगामी दिनों में सभी 135 छात्राओ को 2-2 महाविद्यालय गणवेश स्वयं की ओर से उपलब्ध कराने घोषणा की है।
ग्रामीण आँचल की बेटियों को उच्च शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के और महामारी के बाद मुश्किल समय में आर्थिक मदद देने के लिए राज्यमंत्री ने कॉलेज खुलते ही पहले से ही योजना को तैयार कर लिया गया था। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को साकार करते हुए सोमवार को प्रथम वर्ष की छात्राओं को राज्यमंत्री की मदद से कॉलेज प्रबंधन ने किताबें वितरित की हैं।
राजस्थान सरकार द्वारा नव घोषित कॉलेज की स्थापना पर प्रदेश सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को साकार करते हुए प्रदेशभर में खोले गए थे बस्सी महिला कॉलेजों की घोषणा होते ही वर्ष 2022 में की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में ही कॉलेज बेंच का संचालन कर दिया गया था। इसमें बीए प्रथम वर्ष में दाखिला लेने वाली कॉलेज की समस्त छात्राओ की फीस पूर्व जिला उप प्रमुख बस्सी सरपंच जनक सिंह चुंडावत ने स्वयं की और से जमा कराई गई थी, कन्या महाविधालय में प्रवेशरत 135 छात्रा को मौजूदा समय में कोर्स उपलब्ध करवा दिये गए। राज्यमंत्री ने पूर्व में राजकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को एक कार्यक्रम में भामाशाह के रूप में स्वयं की और से पाठ्यक्रम सामग्री उपलब्ध करवाने की घोषणा की थी।
महाविद्यालय के जुल्फिकार अली ने कहा है की समस्त कॉलेज प्रशासन राज्यमंत्री एवं बस्सी सरपंच की ओर से की गई मुहीम का आभार व्यक्त करता है की पहली बार किसी जनप्रतिनिधीयो ने भामाशाह के रूप में स्वयं की और से आर्थिक सहायता के रूप में समस्त बेंच की फीस और पाठ्यक्रम सामग्री उपलब्ध कराई है राज्यमंत्री के सहयोग से करीब 2 लाख 25 हजार की धनराशि से छात्राओं के लिए किताबें महाविद्यालय प्रशासन द्वारा खरीदी कर आज वितरित की गई है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने आगामी महीने के शूरुवात में 135 छात्राओ को 2 -2 महाविद्यालय गणवेश की घोषणा की है जिसका हिंदी व्याख्याता सीएल महावर ने आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में पालका सरपंच नेन सिंह सोनगर, सरपंच मोहन लाल धाकड़, रामलाल धाकड़, देवीलाल जाट, लादूलाल धाकड़, मूलचंद बैरवा, दिनेश सोनी, विष्णू काकानी, आबिद हुसैन, अमजद बरकाती, रजत बडवा, फुरखान अंसारी, कोमल खटीक, सिराजूदीन बरकाती, रामेश्वरलाल बैरवा साथ आये पार्षद टिंकू धामानी, नवरतन जीनगर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं महाविद्यालय छात्राए उपस्थित रही कार्यक्रम में आभार कक्षा प्रतिनिधि रवीना जाट ने जताया।

Don`t copy text!