Invalid slider ID or alias.

दौसा/लालसोट-सौर ऊर्जा से संचालित पनघट का लोकार्पण, सांसद बोली मेरा उद्देश्य मेरे संसदीय क्षेत्र का विकास।

 

वीरधरा न्यूज।लालसोट @ श्री महेश कुमार गुप्ता।

दौसा। सांसद जसकौर मीणा ने लालसोट विधानसभा क्षेत्र के चुड़ियावास, अभयपुरा, सलेमपुरा, पट्टी किशोरपुरा एवं मंडावरी में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत सौर ऊर्जा से संचालित 5 पनघटों का उद्घाटन किया।
इस दौरान उपस्थितजन को पानी बचाने, पनघट के आस पास स्वच्छता एवं रख रखाव की अपील की। इन पनघटों से निश्चित ही अब ग्रामीण बंधुओं एवं पशुओं को पीने के पानी की सुविधा मिलेगी।
इस दौरान उपस्थितजन कि समस्याओं को सुना व समाधान हेतु उन्हें आश्वस्त किया।
इस अवसर पर भाजपा दौसा के जिला उपाध्यक्ष घमण्डी लाल मीना, नांगल राजावतान पूर्व मण्डल अध्यक्ष गेंदीलाल मीना, नांगल मण्डल अध्यक्ष रोहिताश बारवाल, राहुवास मण्डल अध्यक्ष भंवर सिंह राजपूत, मण्डल महामंत्री भौंरीशंकर शर्मा, मण्डल उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार बैरवा, बूथ अध्यक्ष बाघपुरा मुकेश मीना, पंचायत समिति सदस्य रामजीलाल मीना बैजवाड़ी, एसटी मोर्चा अध्यक्ष राहुवास अर्जुन तिबारा, वरिष्ठ कार्यकर्ता कह्नैयालाल मीना, सत्यनारायण शर्मा, केदार शर्मा, अजय पट्या, मोहन शर्मा, यशवंत शर्मा सलेमपुरा, पूर्व सवाई माधोपुर जिला प्रमुख पृथ्वीराज मीना, रील प्रोजेक्ट इंचार्ज भरतपुर संभाग ओमप्रकाश मेहरा सहित ग्रामीण बंधु उपस्थित रहे।

Don`t copy text!