Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर राज्यमंत्री ने शहर में ली अंतिम दौर की बैठकें।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 22 नवंबर 2022 मंगलवार को प्रस्तावित चित्तौड़गढ़ यात्रा के सन्दर्भ में चित्तौड़गढ़ नगर परिषद के कुंभानगर, प्रतापनगर, सेंती, बापूनगर, स्टेशन मधुबन, क्षेत्र के कांग्रेस जनप्रतिनिधीगण कार्यकर्ताओ की बैठक 20 नवंबर को प्रतापनगर स्थित गुरुद्वारा में सांय 7 बजे तथा सेन्ती की धाकड़ नोहरे में रात्रि 8 बजे बैठक आयोजित हुई।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के चित्तौड़गढ़ में इंदिरा गांधी स्टेडियम में होने वाली जनसभा को गति देने के लिए चित्तौड़गढ़ में राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य में एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमप्रकाश मूंदड़ा नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रमेश नाथ योगी गांधी दर्शन के दिलीप नेभनानी वरिष्ठ पार्षद सुमंत सुवालका के आतिथ्य में आयोजित हुई जिसमे जिला महामंत्री नगेंद्र सिंह राठौड़ शहर प्रवक्ता राजेश सोनी, नवरतन जीनगर साथ रहे कार्यक्रम का संचालन डीसीसी सचिव देवीलाल धाकड़ ने किया।
उन्होंने कुम्भानगर, प्रतापनगर, स्टेशन, सेंती, बापूनगर मधुवन, की बैठक सांय 7 बजे प्रतापनगर स्थित गुरुद्वारा में तथा सेन्ती स्तिथ धाकड़ समाज के नोहरे में रात्रि 8 बजे क्षेत्र के जनप्रतिनिधीयो एवं कार्यकर्तागण की बैठक लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रस्तावित यात्रा के सन्दर्भ में बैठक को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह जाडावत ने कहा है की चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जो मांगा वो उन्होंने दिया है मेडिकल कॉलेज, बीएससी नर्सिंग, हॉस्पिटल,शहर का सबसे बड़ा समुदायिक भवन भी इसी क्षेत्र में बनने जा रहा है, शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमप्रकाश मूंदड़ा ने संबोधन में कहा है की सेंती से कांग्रेस ने 3 सभापति दिए है पूर्व इसलिए आपका दायित्व ज्यादा बनता है भागेदारी ज्यादा रहे, नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा ने संबोधित गुरूद्वारा में संबोधित करते हुए जानकारी दी की प्रताप नगर में रेन बसेरा के यहां नगर परिषद आप सभी की सुविधा के लिए लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से समुदायिक भवन बना रही है, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रमेश नाथ योगी ने संबोधित कर कहा कि मातृ शक्ति सहित जनसभा में पधारे उल्लेखनीय है की अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बनने के 4 वर्ष में पहली बार वो चित्तौड़गढ़ में पधार रहे है।
कार्यक्रम में पार्षद यूसुफ भैया, विजय चौहान, संदीप सिंह शम्मी, नवीन तंवर, मनोज भोजवानी, राजू खटीक, नरेश धाकड़, शैलेंद्र सिंह, राजेश आदिवाल,अनिल भड़कतिया, शैलेंद्र सिंह राव, दुर्गापाल सिंह झाला, शिवनाथ योगी,युवराज श्रीमाली, प्रांजल गर्ग, राजकुमार जैन, हरीश सुवालका,मोंटीवीर सिंह,अनुराग शर्मा, देवराज सिंह भाटी,कमलेश पोरवाल, राजकुमार गुर्जर, देवीलाल गुर्जर, देवीलाल धाकड़, नारायण धाकड़, कोशल बैरवा,सहित अन्य जनप्रतिनिधी मोजुद रहे।
आयोजित बैठक में मुख्य मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर उक्त क्षेत्रों के आमजन में भी जबरदस्त उत्साह देखा गया बैठक स्थानों पर महिलाओं की मोजुदगी रही कार्यक्रम में कार्यकर्ताओ ने अधिक से अधिक संख्या में आमजन की उपस्तिथि दर्ज कराने का आश्वासन देते हुए जनसभा को सफल बनाने का भरोसा दिलाया बैठको में सेकडो की तादाद में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Don`t copy text!