कपासन-वरिष्ठ अध्यापक आनन्द जांगिड़ को विदाई में जांगिड़ ने मेवाड़ क्षेत्र के विद्यार्थियों को अधिकारी बनने की दी प्रेरणा।
वीरधरा न्यूज़।कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।
कपासन। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुरपुर में वरिष्ठ अध्यापक आनन्द कुमार जांगिड़ का विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता पी ई ओ महेंद्र सिंह राठौड़ ने की। महेंद्र सिंह राठौड़ ने अनुशासित जीवन में रह कर कर्म पथ पर अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया। व्याख्याता सोहन लाल फुटेला ने परिश्रम ही सफलता की कुंजी कहावत को चरितार्थ करते हुए आगे बढ़ने को कहा । गोपाल कृष्ण शर्मा ने मेवाड़ी शब्दों में विदा होने वाले शिक्षक के गुणों का बखान किया। वरिष्ठ अध्यापक कैलाश चंद्र रैगर ने एक साधे सब सधे कहावत को सिद्ध करते हुए एकाग्र होकर अपने लक्ष्य की और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर मदन लाल जाट, गोपाल गिरी गोस्वामी, कलीम परवेज, शाहिद मोहम्मद, राज कुमारी खटीक, शहनाज बानो, अंबा लाल भांबी, हरभजन प्रजापति, आशुतोष कुमार, कृष्ण कुमार सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।