वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक खेल प्रतियोगिताओं से जिले में खेल का माहौल तो बना ही, इससे ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर भी मिला। हाल ही जयपुर में संपन्न हुए राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक के राज्य स्तरीय मुकाबलों में सावंलियाजी मण्डफिया की वॉलीबाल टीम ने पूरे राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त कर ब्रोंज मैडल अपने नाम किया। इससे उत्साहित खिलाड़ी और कोच सोमवार को राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत और जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल से मिले। जिला कलक्ट्रेट के समिति कक्ष में राज्य मंत्री जाड़ावत और जिला कलक्टर पोसवाल ने खिलाड़ियों और कोच को बधाई दी। राज्य मंत्री जाड़ावत ने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि आपकी मेहनत से चित्तौड़गढ़ जिले का नाम राज्य स्तर पर रोशन हुआ है। जिला कलक्टर पोसवाल ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि 33 जिलों की सैकड़ों पंचायत समितियों में से राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। यह जिले के लिए भी उपलब्धि है। आप सभी खिलाड़ियों से अपील है कि और अच्छा खेलें, खूब मेहनत करें और अगली बार ग्रामीण ओलिंपिक में गोल्ड मैडल लेकर आएं। जिला कलक्टर पोसवाल ने वॉलीबॉल टीम के सभी खिलाड़ियों और कोच को 26 जनवरी पर गणतंत्र दिवस समारोह में जिला स्तर पर सम्मानित करने की घोषणा की। इस दौरान खिलाड़ियों ने खेल मैदान और सिंथेटिक ट्रेक की मांग की।