Invalid slider ID or alias.

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना बनी वरदान एक्सीडेंट में सिर गंभीर चोट आने पर ऑपरेशन के 5-7 लाख का खर्च, चिरंजीवी योजना में निःशुल्क हुआ इलाज।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना आमजन के लिए वरदान साबित हो रही है। बुखार से लेकर बड़ी से बड़ी बीमारी तक का उपचार इस लोक कल्याणकारी योजना में निःशुल्क किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामकेश गुर्जर ने बताया कि जिले के 26 सरकारी एवं चार निजी अस्पतालों में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत निशुल्क उपचार मुहैया करवाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिले के कपासन उपखंड के धमाणा ग्राम पंचायत के 26 वर्षीय कालूराम जाट का गत माह अगस्त में एक्सीडेंट होने के कारण सिर में गंभीर रूप से चोट आई जिसके कारण उन्हें तुरंत किसी निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर इलाज के लिए लगभग 5 से 7 लाख रुपए का खर्चा बताया गया। आर्थिक रूप से कमजोर पिता भगवान लाल इतना खर्चा सहने में असमर्थ थे। उसके बाद उन्हें जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में रेफर किया जहा कालूराम को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना अंतर्गत भर्ती करवाया गया, जहां उनका विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ऑपरेशन किया गया। उसके पश्चात उन्हें 16 सितंबर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

मुख्यमंत्री का जताया आभार
वर्तमान में कालूराम स्वस्थ है एवं उसके परिवार ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चिरंजीवी योजना हेतु कोटि-कोटि धन्यवाद देते हुए कहां कि इस योजना के तहत मेरा सारा इलाज निःशुल्क हुआ किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। उन्होंने कहा कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत गरीब से गरीब लोग बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज निःशुल्क को करा सकते हैं।

ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले लाभ
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की विस्तृत जानकारी हेतु गुरुवार को जीएनएमटीसी जिला चिकित्सालय में शहरी क्षेत्र के कार्मिक, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं एएनएम का आमुखीकरण का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला समन्वयक डॉ मुनेश कुमार बैरवा ने बताया कि चिरंजीवी योजना एक जन स्वास्थ्य कल्याणकारी योजना है। इसका लाभ जिले के प्रत्येक परिवार को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि आशा सहयोगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता इसके लिए घर-घर सर्वे कर वंचित परिवारों को योजना के संबंध में आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराएं एवम् योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें। इस दौरान शहरी कार्यक्रम प्रबंधक अनिल शर्मा,डाटा मैनेजर खुशवंत हिंडोनिया, अकाउंट नारायण बुनकर, पीएचएम कमलेश शर्मा,तरुण सुखवाल व अन्य स्टाफ मौजूद थे।

Don`t copy text!