Invalid slider ID or alias.

शंभूपुरा क्षेत्र में गाय में दिखे लम्पी वायरस के लक्षण।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। जिले में अब लम्पी वायरस पैर पसारते ही जा रहा है जो गांवो तक भी पहुच गया है।
गौरतलब है कि शंभूपुरा के स्टेशन क्षेत्र में भी गाय में लम्पी वायरस के लक्षण देखे गए, शंभूपुरा स्टेशन निवासी भेरुदास बैरागी ने बताया कि पिछले 2 दिनों से गाय कुछ भी खा पी नही रही है, उसके शरीर पर लम्पी के लक्षण देखे जाने के बाद उसे टिका भी लगवाया गया लेकिन ठीक नही हो पा रही है जिससे सभी चिंतित है, वही गांवो में प्रसासन द्वारा आइसोलेशन की व्यवस्था ना होने से भी ग्रामीणों में इसे फैलने को लेकर चिंता सता रही है।
इधर गोसेवक शुभम विवेक भराडिया ने बताया कि क्षेत्र में ही एक अन्य ओर गाय में भी लम्पी के लक्षण देखे गए, ग्रामीण अपने स्तर पर इलाज करवा रहे है।

Don`t copy text!