Invalid slider ID or alias.

चित्तोड़गढ़-दीक्षार्थी बहन का निकला वरघोड़ा, शांति भवन सेन्थी में मुमुक्षु बहनों का समाजजनों व सांसद जोशी ने किया अभिनंदन।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।

चित्तोड़गढ़। शांति भवन में विराजित श्रमण संघीय उपप्रवर्तिनी साध्वी श्री वीर कांता जी म. सा. एवं मूर्ति पूजक संघीय साध्वी श्री सौम्य वंदना जी आदि ठाना के पावन सानिध्य में श्रमण संघीय प्रथम पटधर आचार्य सम्राट आत्माराम जी, पंडित रत्न शुक्ल चंद्र जी, वर्तमान आचार्य सम्राट ध्यान योगी डॉ शिव मुनि जी म. सा. की जन्म जयंती एवं दीक्षार्थी मुमुक्षु बहन अंजलि जैन एवं बहन दिशा जैन की दीक्षा अनुमोदना के उपलक्ष्य में गुरु गुणानुवाद एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन उल्लास एवं उमंग से किया गया।
धार्मिक कार्यक्रम आयोजन संयोजक कनक मेहता ने बताया कि प्रातः नवकारसी के बाद दीक्षार्थी मुमुक्षु अंजलि बहन का वरघोडा शोभायात्रा के रूप में उपनगरीय क्षेत्र सेन्थी शांतिभवन से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों व मुख्य रोड से होता हुआ पुनः शांति भवन पहुंचा जहां गुणानुवाद सभा में परिवर्तित हुआ। प्रवचन के मध्य साध्वी डॉक्टर अर्पिता जी म. सा. ने आचार्य सम्राट आत्माराम जी, पंजाब प्रवर्तक पंडित रत्न शुक्ल चंद जी एवं वर्तमान आचार्य ध्यान योगी डॉ शिव मुनि जी महाराज साहब के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए शिक्षार्थी बहनों के दीर्घ संयम यात्रा के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी।
मूर्ति पूजक साध्वी नम्रता श्री जी ने दीक्षार्थी बहनों की संयम पथ की अनुमोदना व अभिनंदन स्वरूप अपने भाव प्रकट किए, साध्वी सौम्य वंदना जी ने भी अपने भाव प्रकट किए, वीरकांता जी म. सा. ने मंगल पाठ सुनाया।


श्री संघ अध्यक्ष लक्ष्मी लाल चंडालिया ने बताया कि समारोह में क्षेत्रीय सांसद सीपी जोशी भी सम्मिलित हुए जिनका श्री संघ द्वारा अभिनंदन किया गया, सांसद जोशी ने इस अवसर पर जैन धर्म के प्रति अनुराग एवं सिद्धांतों के प्रति प्रतिबद्धता दर्शाते हुए कहा कि जैन संत मुनि के प्रवचनो ने उनके जीवन व विचारों पर गहरा प्रभाव डाला एवं इसके चलते उनके जीवन में काफी अच्छे परिवर्तन आए, उन्होंने भी दोनों मुमुक्षु बहनों का अभिनन्दन किया।


मंडल के मंत्री दिलीप जैन ने बताया कि गुणानुवाद सभा में हस्तीमल चोरडिया, हस्तीमल चंडालिया, अजीत नाहर, छोटू लाल सुराणा, चंद्रसिंह कोठारी, विमल कोठारी, दिवाकर महिला मंडल अध्यक्ष सरोज नाहर, शंभूपुरा महिला मंडल अध्यक्ष वंदना बोहरा ने अपने विचार प्रकट करते हुए दीक्षार्थी बहनों के संयम पद की अनुमोदना करते हुए अभिनंदन व शुभकामनाएं व्यक्त की।
वर्धमान नवयुवक मंडल अध्यक्ष मुकेश सेठिया ने बताया कि दीक्षार्थी बहनों का विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने शाल माला एवं गोदभराई की रस्म के साथ अभिनंदन किया।


श्री महावीर जैन मंडल अध्यक्ष डॉ आई एम सेठिया, सुधीर जैन एवं कार्यकारिणी सदस्यों, वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ संस्थान, वर्धमान जैन श्रावक संघ सेन्थी, श्री शांत क्रांति साधुमार्गी जैन संघ, मूर्ति पूजक श्री संघ, ओसवाल श्वेतांबर स्थानकवासी जैन सोसायटी, गुरु अंबेश सौभाग्य सेवा समिति, शीतल वेणी यश सेवा संस्थान, जैन दिवाकर संगठन समिति, अखिल भारतीय दिवाकर विचार मंच, अम्बेश सौभाग्य युवा संस्थान, दिवाकर महिला मंडल एवं चंदनबाला महिला मंडल के प्रतिनिधियों ने गोदभराई एवं अभिनंदन की रस्म अदायगी के साथ संयम पथ की अनुमोदना की।


श्री दिवाकर महिला मंडल सेन्थी एवं श्री चंदनबाला महिला मंडल की बहनों ने गीतिका, स्तवन के माध्यम से संयम पथ की अनुमोदना की।
आचार्य श्री के जन्म जयंती के अवसर पर सामूहिक एकासन का भी आयोजन श्री संघ द्वारा किया गया जिसमें 125 व्रतधारियों ने व्रत किए।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ श्रावक ऋषभ सुराना ने किया।

Don`t copy text!