Invalid slider ID or alias.

सिरोही/ शिवगंज-वनस्पति ही जीवन:नेनाराम कुमावत।

वीरधरा न्यूज़।शिवगंज@श्री अमृत मीना।

शिवगंज। उपखण्ड के अन्दोर क्षेत्र में रनिया खेडा कृष्णा आश्रम में पौधा रस्म का आयोजन रखा गया,
कार्यक्रम में रामदेवजी के उपासक नेनाराम कुमावत ने अखंड नवरात्रि के पश्चात उपवास खोलकर माडानी रामदेवजी जाते समय अन्दोर में रनिया खेडा आश्रम पर संत श्री मोहन महाराज ने नेनाराम कुमावत का माला पहनाकर स्वागत किया व एक व्यक्ति एक पौधा मिशन द्वारा रूदाक्ष का पौधा संत समनाराम महाराज बारेवडा, नेनाराम कुमावत, सेवानिवृत्त वनपाल पन्नालाल, पौधा रस्म प्रणेता पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत व गुलाबराम कुमावत के सानिध्य में रोपित कर पौधा रस्म अदा कि, बाबा के जयकारे लगवाये,रामदेवजी उपासक नेनाराम कुमावत ने बताया वनस्पति ही जीवन है पेड पौधो ने आक्सीजन मिलती है समाज सेवी पन्नालाल वेराजेतपुरा ने भक्तों से अपील की कोई भी प्रसंग हो पौधा रस्म जरूर अदा करे ओर पर्यावरण जागरूकता अभियान का हिस्सा बने।
इस पौधा रस्म कार्यक्रम में केसी बाई, मांगीलाल हीरागर, सोनाराम परमार, पकाराम, जयन्तीलाल, मांगीलाल कुमावत, समाराम कुमावत, रमेश कुमावत, फुलाराम कुमावत, नवाराम कुमावत, गुलाबराम कुमावत, देवाराम कुमावत, भरत कुमावत, गोविन्द कुमार, शंकरलाल कुमावत, छगनलाल कुमावत, जेसाराम,कनिया देवी, गीता देवी, बसंती देवी, शांति देवी , पुष्पादेवी, लीला देवी, विमला देवी, सविता देवी,संतोष कुमारी, मनीषा देवी, संजु कुमारी,जीतु कुमावत, लक्ष्मण कुमावत, सहित पर्यावरण प्रेमी भक्त उपस्थित रहे।

Don`t copy text!