केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी किए आदेश घरो प्रतिष्ठानों एवम वाहनों से तिरंगा सहसम्मान उतारे अन्यथा कार्यवाही सम्भव।
वीरधरा न्यूज़।ठाणे मीरा भायंदर @श्री ललित दवे ।
ठाणे।आजादी के अमृत महोत्सव निमित्त हर घर तिरंगा अभियान 13 से 15 अगस्त तक के तय समय के बाद भी कई घरों और वाहनों पर अभी भी तिरंगा लेहरा रहा है कि जगह तो तिरंगा झुका हुआ है । केंद्र सरकार की गाइडलाइन अनुसार 15 अगस्त के बाद तिरंगा फहराना रास्ट्रीय ध्वज सहिता 2002 की अवहेलना में आता है ऐसे में ध्वज को सम्मान सहित उतारकर सुरक्षित स्थान पर रख ले अन्यथा कार्यवाही हो सकती है अब तक कई लोगो ने घरो दुकानों और गाड़ियों पर से ध्वज उतारे नही है।