Invalid slider ID or alias.

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर पुरस्कृत करने हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।


चित्तौड़गढ़। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि भारत सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस 3 दिसम्बर, 2022 के अवसर पर सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजनों को एवं विशेष योग्यजनों के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों / संस्थाओं / अन्यों को पुरस्कृत करने हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। जिन आवेदकों द्वारा इस वर्ष राष्ट्रीय पुरूस्कार हेतु आवेदन करना चाह रहे हैं वे सभी आवेदक भारत सरकार की वेबसाइट www.disabilitityaffairs.gov.in व Portal www.awards.gov.in . का अवलोकन कर ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन पत्र एवं गाइडलाइन के अनुसार आवेदक द्वारा समस्त चाही गई जानकारी एवं दस्तावेज आवेदन पत्र भरते समय लिखा जाना एवं संलग्न किया जाना सुनिश्चित कर सीधे ही ऑनलाइन 28 अगस्त 2022 तक भिजवाया जाना सुनिश्चित करावें दिनांक 28.8.2022 के बाद आवेदन पत्र ऑनलाइन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आवेदक द्वारा ऑनलाइन भरे गये आवेदन पत्र की एवं संलग्न किये गये दस्तावेजों की हार्ड प्रति कार्यालय सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चित्तौड़गढ़ में कार्यालय समय में जमा करवा सकता है।

Don`t copy text!