Invalid slider ID or alias.

कुम्भलगढ़ और चित्तौड़गढ़ किलों को मिला बेस्ट डेस्टिनेशन इन इंडिया सिल्वर आउटलुक ट्रैवलर अवार्ड

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।


चित्तौड़गढ़। राजस्थान पर्यटन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है, कई पर्यटन स्थलों को उनकी खूबियों के कारण कई अवार्ड मिल चुके हैं।

इस कड़ी में प्रदेश के कुम्भलगढ़ और चित्तौड़गढ़ किलों को बेस्ट डेस्टिनेशन इन इंडिया सिल्वर आउटलुक ट्रैवलर अवार्ड, 2022 मिला है।

केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री किशन रेड्डी ने दिल्ली में आयोजित समारोह में यह अवार्ड दिया गया। राज्य सरकार की ओर से पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक सी. पी. यादव ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।

इस अवसर पर रेड्डी ने राजस्थान में हेरिटेज पर्यटन को बेहतरीन बताया और कहा कि राजस्थान की कला, इतिहास, और विरासत अपने आप में अनूठी है। प्रदेश अपने किलों और महलों के लिए जितना जाना जाता है, उतना ही अपनी सस्कृति के लिए भी जाना जाता है।

Don`t copy text!