Invalid slider ID or alias.

प्रतापगढ़-नाबार्ड द्वारा आयोजित सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ।

वीरधरा न्यूज। प्रतापगढ़ @ श्री लोकेश जणवा।

प्रतापगढ़। जिले के उपखण्ड छोटीसादड़ी के ग्राम गोमाना में नाबार्ड के वित्तीय सहयोग से समाजसेवी संस्था अरुणोदय सर्वेश्वरी लोक कल्याण समिति द्वारा तीन स्व सहायता समूह की 30 सदस्यों के सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ नाबार्ड के प्रतापगढ़ और चित्तौड़गढ़ जिले के जिला विकास प्रबंधक महेंद्र डूडी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अरुणोदय सर्वेश्वर लोक कल्याण समिति के परियोजना अधिकारी जितेंद्र कसेरा द्वारा प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी दी इसके पश्चात जिला प्रबंधक महोदय द्वारा प्रशिक्षक से 15 दिन के दौरान क्या क्या सिखाया जाएगा यह जानकारी ली जिस पर प्रशिक्षक द्वारा बताया गया कि यहां पर महिलाओं को ब्लाउज सलवार सूट पेटिकोट राजपूताना पोशाक बच्चों के कपड़े आदि सिखाया जाएगा जिला विकास प्रबंधक महेंद्र डूडी द्वारा नाबार्ड द्वारा चलाई जा रही ग्रामीण विकास की योजनाओं की जानकारी दी तथा महिलाओं से कहा कि मन लगाकर प्रशिक्षण ले और इसके उपरांत अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करें जिससे आप की आय में वृद्धि हो सके संस्था के परियोजना अधिकारी जितेंद्र कसेरा द्वारा आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Don`t copy text!